बिहार का KGF: सोने की खदान के बारे में जब दिमाग में ख्याल आता है तो सबसे पहले केजीएफ फिल्म की याद आ जाती है। दो पार्ट में आई केजीएफ फिल्म में यह देखने को मिलता है कि कैसे रॉकी भाई खदानों से सोना निकाला शुरू किया और एक बड़ा साम्राज्य स्थापित कर दिया। इस फिल्म से अलग एक केजीएफ बिहार में भी है। लेकिन बिहार वाले केजीएफ में कोई रॉकी भाई-वाई नहीं है लेकिन सोना इतना है कि पूरा बिहार धनवान बन जाए। देश का 44 फीसद सोना इस राज्य में मौजूद है। इसको लेकर कई सालों से खबरों का बाजार गर्म रहा है। सरकार भी बिहार के केजीएफ से सोना निकालने की तैयारी शुरू कर रही है।
कितना सोना है बिहार के केजीएफ़ मे
पिछले साल उच्च सदन में केंद्र सरकार के खान मंत्री पहला जोशी ने बिहार के जमुई जिले में स्वर्ण भंडार के बारे में चर्चा की थी। तब यह खबर काफी छा गया। अब यहां से सोना खनन करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा परमिशन का निर्णय लिया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में शनिवार को जानकारी दी। Geological Survey of India के मुताबिक जमुई में कुल 222.88 मिलियन टन सोने का भंडार है, जो भारत का 44 प्रतिशत है।
बता दें कि कई सालों से यह कहा जा रहा है कि बिहार के जमुई में सोनो, झाझा और करमटिया में खनिज होने का संकेत मिलता रहा है। प्रदेश के खान और भूविज्ञान विभाग ने जमुई में स्वर्ण भंडार की खोज के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम और जीएसआई व अन्वेषण में जुटी एजेंसियों से सलाह कर रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि आज से तकरीबन 15-16 साल पूर्व कोलकाता से एक टीम आई थी उन्होंने करमटिया में स्वर्ण का भंडार होने की बात कही थी। कई जांच की इसके बाद पहुंची और उन्होंने इस पर मुहर लगाया।
यह गांव बिहार का KGF
गांव के लोग बताते हैं कि जमुई के बेचिरागी गांव के बंजर जमीन में 1982 में सोना पाया जाने की खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। लोगों ने बताया कि 5 से 10 फीट खुदाई करने पर ही लोगों को सोने का कन मिलने लगा था। जब प्रशासनिक महकमे को इस बारे में पता चला तो आनन-फानन में ही करमटिया इलाके को प्रतिबंधित जोन घोषित कर दिया। भूतलवेत्ताओं के आदेश पर करमटिया में 1982 से 1986 तक खुदाई का काम जोरों शोरों से चला लेकिन अचानक ही काम बंद हो गया।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023