राजधानी पटना को मिलेगा एक शानदार सड़क की सौगात, बिजली तार किए जाएगें भूमिगत

बिहार की राजधानी पटना अब पहले के तुलना में काफी बदल गई है। पटना में बनी नई शानदार रोड, फ्लाईओवर और शानदार एलिवेटेड रोड के निर्माण से राजधानी की शक्ल बदल गई है, जिससे शहर का ट्रैफिक व्यवस्था भी बदल गया है। अब राजधानी को बहुत जल्द एक शानदार सड़क का तोहफा मिलने वाला है। अगले साल मानसून से पहले सड़क निर्माण पूरा करने की योजना है। बिजली तार को भूमिगत करने के लिए तकरीबन 67 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला के समीप आरसीसी डक्ट बनाया जाएगा। इसके निर्माण होने से ओवरहेड वायर की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मंदिरी नाला प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण नगर के आयुक्त अनिमेष पाराशर ने किया। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार ढंग से जानकारी प्राप्त की फिर चरणबद्ध तरीके से दो शिफ्ट में परियोजनाओं के कार्यों के बारे में जाना। इसके साथ ही महीने के अंत तक उन्होंने 92 मीटर डेक स्लैब व निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि मंदिरी नाले में वार्ड संख्या 24, 21, 27 और 25 का गंगाजल प्रवाहित होता है। राष्ट्रीय परियोजना कंट्रक्शन लिमिटेड को आने वाले मानसून से पूर्व प्रोजेक्ट काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ एनपीसीसी अफसर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पीडीएमसी राडिक के विशेषज्ञ और परियोजना प्रबंधक संगीत कुमार उपस्थित थे।

चकाचक हो रहा पटना

राजधानी के सड़क के किनारे फुटपाथ, बिल्डिंग जोन, सर्विस रोड, ग्रीन बफर डिवेलप करने की तैयारी है‌‌। इसके अलावा सड़क पर रोड साइनस और स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है। इनकम टैक्स गोलंबर से काली मंदिर तक आरसीसी बाक्स ड्रेन के रूप में विकसित करने का काम हो रहा है जिसके ऊपर दो लेन सड़क बनेगा। एक लेन सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी। सड़क निर्माण होने के बाद आयकर गोलंबर से बांस घाट तक लोगों को सुलभता होगी और आसपास के इलाकों में वाहनों का दबाव कम होने से कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Manish Kumar