पटना में ऑटो से सफर करना होगा महंगा, रूट के हिसाब से निर्धारित होगा किराया


देश में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर अब आम आदमी के जेब पर पड़ने लगा है। अब पटना वासियों को ऑटो से सफर करने में ज्यादा जेब ढीला करना पड़ेगा। राजधानी पटना में ऑटो से यात्रा करना है अब और महंगा होने जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव के द्वारा ऑटो संघ की डिमांड पर प्रस्ताव सौंपा गया है। परिवहन विभाग के द्वारा प्राधिकार से सलाह मांगा गया था कि सीएनजी, डीजल और पेट्रोल की कीमत में हुई इजाफा को देखते हुए कितना किराया बढ़ाना चाहिए। इस पर प्राधिकार के सचिव के द्वारा संघ की मांग के मद्देनजर प्रस्ताव भेजा गया है।

अब उम्मीद है कि बहुत जल्द शहर में ऑटो का किराया रूट के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा। अभी निर्धारित नहीं हुआ है कि किराये में कितना इजाफा किया जाएगा। बता दे कि बिहार स्टेट ऑटो चालक यूनियन के द्वारा 18 अप्रैल को कहा गया था कि किराया 30 प्रतिशत तक बढ़ाई जाए। इसी बीच क्षेत्रीय परिवहन अथॉरिटी के अफसरों ने मीटिंग कार मूल्य इजाफा को देखते हुए किराया बढ़ाने पर मंथन किया और परिवहन विभाग को 19 मई 2022 को प्रस्ताव भेज दिया है।

बता दें कि ऑटो चालकों के द्वारा तो सीएनजी, पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद खुद ही बीच-बीच में किराए में बढ़ोतरी की गई है। प्राधिकार के द्वारा बीते 9 वर्ष में तीसरी बार ऑफिशियली रूप से किराये‌ में बढ़ोतरी की जाएगी। मालूम हो कि पहला वार 14 फरवरी 2013 को जबकि दूसरी दफा 22 अप्रैल 2021 को ऑटो किराये में बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त रिजर्व पेट्रोल से ऑटो रिक्शा को पहले दो किलोमीटर तक 18 रुपए जबकि अनुवर्ती प्रति किलोमीटर 9 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी।