हेलमेट पहनने के वावजूद कटेगा 2000 रुपये का चालान, जरूर जान लें बाइक को लेकर ये नया नियम

भारत सरकार (Indian Government) की ओर से देश के लगभग सभी हिस्सों में हो रहे एक्सीडेंट के कारण बढ़ते मौत के आंकड़ों को देखते हुए मोटर वहीक्ल एक्ट में बड़ा बदलाव किया गया है। इस कड़ी में सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम 1998 (Motor Vehicles Act 1998) में बदलाव करते हुए अब हेलमेट पहने के साथ-साथ इसे पहनने के तरीकों को लेकर भी बड़ा बदलाव किया है। बदले नियम के मुताबिक हेलमेट (Challan For Helmet) ना पहनने पर भी आपको तत्काल ₹2000 का जुर्माना भुगतान करना होगा। ऐसे में इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि अगर आप सोच रहे हैं कि आपने हेलमेट पहना है और आप जुर्माने से बच सकते हैं, तो ऐसा नहीं है। सरकार के बदले गए नियमों (Motor Vehicles Act Update) में क्या कुछ जरूरी है यह आप जान लें।

Motor Vehicles Act

बदल गया है मोटर व्हीकल एक्ट

सरकार द्वारा बदले गए नियम के मुताबिक अगर बाइक सवार ने हेलमेट पहना है, लेकिन वह खुला हुआ है तो भी उसे 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अगर हेलमेट भारतीय मानक ब्यूरो आईएसआई (ISI) यानी बीआईएस (BIS) प्रमाणन नहीं है, तो भी हजार रुपए का भुगतान जुर्माना (Challan With Helmet) लगाया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी के गलत दिशा में चलने रेड लाइट क्रॉस करने आदि पर भी जुर्माना लगेगा।

Motor Vehicles Act

मंत्रालय द्वारा बदले गए नियमों को लेकर जारी की गई जानकारी के मुताबिक देश में दोपहिया वाहनों के लिए केवल बीआईएस प्रमाणित हेलमेट के निर्माण और बिक्री को ही अब से अनुमति दी जाएगी। ऐसे में अगर आप बाइक स्कूटर चलाते हैं तो आप केवल आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनेंगे और यह नियम अनिवार्य है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के मद्देनजर आप पर ₹1000 का चालान भी लगाया जा सकता है।

Motor Vehicles Act

बता दे जुर्माने के इस प्रावधान के मुताबिक हेलमेट की पट्टी का अच्छे से और टाइट करके बंधा होना भी बेहद जरूरी है। वरना इसके लिए भी आपको ₹1000 का जुर्माना भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में अब आप इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि सिर्फ हेलमेट पहनना ही नहीं, बल्कि उसकी पट्टी का बंधा होना उसका आईएसआई मार्क वाला होना भी आपके सड़क सुरक्षा अधिनियम में बदले गए प्रावधान का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में नियम तोड़ने के बाद आप ट्रैफिक पुलिसकर्मी से चाहे कितनी भी दलील दे दें, लेकिन आपका चालान कुछ ही सेकंड में कटकर आपके हाथ में होगा।

Kavita Tiwari