दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर, पटना के लिए शुरू हो जाने जा रही है सरकारी बस सेवा

दिल्ली में रह रहे बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। बिहार की राजधानी पटना से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच बहुत जल्द बस सेवा शुरू होने जा रही है। आनंद विहार अंतरराज्यीय बस स्टैंड से बस सेवा बहाल करने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम ने दिल्ली परिवहन विकास निगम को प्रस्ताव दिया है। दिल्ली परिवहन ने बिहार परिवहन से पूछा है कि वह सामान्य, स्लीपर या एसी किस तरह की बस चलाना चाहता है। बस सेवा शुरू होने से दिल्ली में काम कर रहे बड़ी संख्या में बिहार के लोगों को सहूलियत होगी।

पांच बसों की सेवा होगी शुरू 

मिली जानकारी के मुताबिक पटना से दिल्ली के बीच पांच बसों के साथ बस सेवा शुरू की जाएगी। बिहार परिवहन निगम ने प्रस्ताव में दिल्ली के कश्मीरी गेट से बस सेवा शुरू करने को कहा था। इस बात पर उन्हें कहा गया कि यहां बसों का दबाव अत्यधिक आता है जिसके चलते बीएसआरटीसी को आनंद विहार अंतरराज्यीय बस स्टैंड का ऑप्शन दिया गया। इस विकल्प पर बिहार परिवहन निगम ने सहमति जता दी है लेकिन कई सारी बातें अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसका जवाब मांगा गया है।

मालूम हो कि पटना से दिल्ली के बीच लंबे वक्त से बस सेवा शुरू करने के लिए मांग किया जा रहा था। पटना से दिल्ली के बीच फिलहाल निजी बसों का आवागमन होता है और प्राइवेट बस वाले यात्रियों से मनमाफिक किराया वसूलते हैं। पर्व के समय तो मनमानी और भी बढ़ जाती है। दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों के द्वारा काफी पहले से दिल्ली से पटना के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए मांग हो रही थी जो अब पूरी होने जा रही है।

बता दें कि आनंद विहार अंतर राज्य बस स्टैंड में काफी ज्यादा जगह है यहां से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश रोडवेज के लिए बस सेवा शुरू है। बस स्टैंड के देखरेख और संचालन का जिम्मा दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग डीटीआईडीसी को सौंपा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो दिल्ली से पटना के बीच 5 बस चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। कुछ प्रश्न का जवाब मिलते ही बची औपचारिकताएं भी पूर्ण हो जाएगी तब बस सेवा शुरू होगा।