सरकार की इस योजना में फ्री में मिलेगा सिलाई मशीन, नहीं होगा एक रुपया भी खर्च, करना होगा ये आसान काम।

Written by: Priyanshu Rana | biharivoice.com • 20 May 2022, 2:43 pm

अगर आप घर बैठे ही सिलाई करके अपनी आमदनी करने की सोच रहे हैं, तो सरकार की योजना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्री सिलाई मशीन योजना-2022 का उद्घाटन किया था। देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से रोजगार देने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के तहत निर्धन और गरीब महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दिया जा रहा है। इस योजना के जरिए सिलाई मशीन लेकर महिलाएं घर बैठे ही कमाई कर सकती है। योजना का लाभ लेने यानी सिलाई मशीन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन करना होगा। बता दें कि प्रत्येक राज्य के 50000 महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ देना है।

इन शर्तों को करना होगा पूरा 

देश की महिलाओं को वित्तीय रूप से प्रधानमंत्री के इस योजना के तहत स्वतंत्र होने का अवसर मिलता है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। पति की इनकम 12 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए उन्हें सिलाई मशीन लेने के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करना है। गांव और शहरी क्षेत्र की महिलाएं भी इसका लाभ उठा सकती है। योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक कागजात के तौर पर आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।

सबसे पहले आपको www.india.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई तमाम जानकारी भरें फिर कागजात की छायाप्रति अटैच कर दें। संबंधित कार्यालय में आवेदन को वह जाकर सबमिट करना होगा इसके बाद सत्यापन होगा। संबंधित कार्यालय के अफसर का सत्यापन करेंगे फिर आपको मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान कर दिया जाएगा।

About the Author :