मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे महानगर के लोग, हवाई जहाज से होगी डिलीवरी

मुजफ्फरपुर की शाही लीची अपने स्वाद के लिए देश ही नहीं दुनिया भर में जाना जाता है। अभी हाल ही नहीं दूसरे राज्य के लोग भी जिले के शाही लीची का स्वाद चखेंगे। अब हवाई जहाज के जरिए बिहार के लिए कि महानगरों तक पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर की शाही लीची दरभंगा एयरपोर्ट के स्पाइसजेट विमान के जरिए 20 मई को दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और मुंबई जैसे महानगरों में भेजी जाएगी।

मुजफ्फरपुर की शाही लीची

बता दें कि समझौते के तहत प्रति किलो लीची का भाड़ा 40 रुपए के हिसाब से भेजेगी। बिहार लीची उत्पादन संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद बताते हैं कि दरभंगा से हवाई रूट के जरिए लीची भेजने से व्यवसायियों और किसानों को फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ट्रक और ट्रेन से लीची भेजने पर लीची खराब होने का डर बना रहता है। अब एक ही दिन में लिची महानगर पहुंच जाएगी लोगों को अब ताजा लीची मिलेगी। महानगर में एक बॉक्स की कीमत 1800 से 2000 रुपए के बीच है।

मुजफ्फरपुर की शाही लीची

दरभंगा हवाई अड्डा पर 20 मई से लीची भेजने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए एयरपोर्ट के पश्चिम गेट पर सेड बनाया गया यहां से कार्गो में लीची की बुकिंग की जाएगी‌। महानगर में रह रहे लोगों को मनपसंद लिखी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। महज कुछ घंटों में ही हवाई रूट के जरिए सैकड़ों किलोमीटर दूर तक लीची पहुंच जाएगी। किसान 16 जून तक अपनी हवाई जहाज से महानगर में भेज सकेंगे।

मुजफ्फरपुर की शाही लीची

आमदनी में होगी बढ़ोतरी

दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरे राज्यों में लीची भेजे जाने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि समय पर लीची बिकने से उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। लीची किसान मनोहर बताते हैं कि कई साल तो नुकसान उठाना पड़ा है इसका वजह समय पर लीची नहीं बिकना। अब हवाई रूट से लीची बाहर जाएगी तो आमदनी बढ़ेगी जिससे सप्लाई आसानी से होगी।