बिहार (Bihar) में फिल्म सिटी (Film City) निर्माण के लिए राजगीर (Rajgir) के नीमा गांव (Neema Village) में भूमि अधिग्रहण का काम पूर्ण हो गया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से फिल्म सिटी का निर्माण तेजी से होगा। तकरीबन 20 एकड़ जमीन में सरकार के द्वारा फिल्म सिटी बनाने की योजना है। हालांकि नई फिल्म सिटी बिहार (Film City In Bihar) में अभी तक नहीं बनी है। नीमा में फिल्म सिटी निर्माण (Film City In Neema) से पहले सरकार (Nitish Government) नीति बनाएगी। मगर नाम के संबंध में किसी तरह की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
कला संस्कृति एवं युवा मामले के मंत्री आलोक रंजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजगीर में निर्माण होने वाले में फिल्म सिटी निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। बहुत जल्द नीति बनाने पर कार्य शुरू होगा। मुख्य सचिव को सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है। हालांकि नाम को लेकर सीएम ने कुछ नहीं कहा है। फिल्म सिटी का नाम काफी पहले से दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखे जाने की मांग की जा रही है।
मंत्री ने जानकारी दी कि नई फिल्म निकली बस तैयार करने को लेकर कला संस्कृति विभाग ने विभाग के स्तर पर बैठक की है। दूसरे राज्यों के फिल्म पॉलिसी के बारे में डिपली अध्ययन किया गया है। राजगीर में निर्माण होने वाली फिल्म सिटी में स्टूडियो के साथ ही होटल और डोरमेट्री सहित अन्य सुविधाएं होंगी। फिल्म सिटी निर्माण में लगभग 142 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को एक सप्ताह पूर्व आदेश दिया था कि निर्माण में तीव्रता लाएं।
बता दें कि स्थानीय लोगों से लेकर बड़े-बड़े राजनेताओं के द्वारा बिहार में निर्माण होने वाले फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह के नाम पर रखे जाने की मांग की जा रही है। कई संस्थाओं के द्वारा तो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म सिटी रखे जाने के लिए दस्तखत मुहिम चलाई है। बिहार राजनीति के बड़े चेहरे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा फिल्म सिटी नाम स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखे जाने की मांग की गई थी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023