बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सड़कों पर लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ रहा है। बीते कुछ सालों से गाड़ियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार (Government) नई सड़कों को बनाने का काम कर रही है। पटना का एक और सड़क पूरी तरह बनकर तैयार (New Road In Patna) हो गया है। पटना सिटी इलाके में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के समीप यह सड़क बन रहा है।
पटना को मिलेगा एक और हाई-वे
बताते चलें कि इस सड़क की लंबाई 5 किलोमीटर है, इसे टू लेन में बनाया जा रहा है। यह सड़क भद्रघाट से दमराही घाट तक बन रहा है। इस सड़क के चालू हो जाने के पश्चात अशोक राजपथ से पटना सिटी जाने के लिए लोगों के पास दूसरा ऑप्शन रहेगा। इस सड़क पर पटना सिटी तक छोटी वाहनों का आवागमन होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस रोड को दीदारगंज तक बनाने की तैयारी बिहार राज्य पथ निर्माण निगम कर रहा है। इसके निर्माण के लिए चर्चा भी हो रहा है। ऐसा इसलिए ताकि यह महात्मा गांधी सेतु के पास से दीदारगंज तक छोटी गाड़ियां आसानी से जा सकें। बताते चलें कि लोकनायक गंगा पथ के बन जाने के पश्चात इस क्षेत्र में एक वैकल्पिक सड़क बनाने की जरूरत थी। पटना सिटी में दुल्ली घाट से नुरुद्दीन घाट तक लोकनायक गंगा पथ का काम शुरू हुआ उस समय मिट्टी भराई हुई लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा फिर बांध पर सड़क का निर्माण संभव नहीं हो सका।
गंगा नदी के कटाव से सड़क बनाने में हो रही बाधा के मद्देनजर आईआईटी रुड़की की टीम से विभाग ने सलाह लिया। फिर ऐलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाने की बात कही गई। बीते वर्ष ही सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था। महात्मा गांधी सेतु के समीप भद्रघाट से शूरु होकर मित्तन घाट, कंगन घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट, कंगन घाट, खाजकेलां घाट से होकर दमराही घाट तक सड़क बनाने का काम चल रहा है। इन दिनों कंगन घाट तक भद्र घाट से गाड़ियों का आना-जाना शुरू है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023