महिला यात्रियों को रेलवे की सौगात, छोटे बच्चे के लिए मिलेगा बेबी बर्थ की सुविधा, ऐसे उठा सकेंगे लाभ।

Written by: Priyanshu Rana | biharivoice.com • 12 May 2022, 11:59 am

रेलवे यात्रियों की सुविधा में इंडियन रेलवे लगातार प्रयासरत दिख रहा है। अब मातृ दिवस के मौके पर महिला यात्रियों को भारतीय रेलवे ने नई सुविधा देने की पहल की है। इस पहल के तहत अब जिन महिला यात्रियों के छोटे बच्चे हैं, उन्हें लखनऊ से राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन में थर्ड एसी के डिब्बों को उन्हें समर्पित किया गया है। इसके बाद महिला यात्री अपने शिशु को आसानी से ट्रेन की सीट पर सुला पाएगी और उन्हें सफर में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगर किसी महिला यात्री को बेबी सीट की आवश्यकता है तो ट्रेन की टिकट बुकिंग करने के दौरान ही रिजर्वेशन फॉर्म पार्क इस सुविधा के लिए मेंशन करना पड़ेगा। इसके बाद सीट एबिलिटी के आधार पर उन्हें सीट दी जाएगी। नॉर्थ रेलवे लखनऊ के डीआरएम सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है जिसमें एक बोगी में बेबी सीट दिया गया है, आगे की तैयारी फीडबैक के बाद की जाएगी।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल इस डिब्बे में दी गई है, आगे ट्रायल होने के बाद ही रेलवे इस पर फैसला लेगी। बताते चलें कि बेबी बर्थ के सीट की जरूरत नहीं होगी तब यात्री इसे आसानी से फोल्ड कर सकेंगे। फिर यह सामान्य सीट बन जाएगा। जनजातियों को बेबी व्यर्थ के उपयोग की जरूरत आएगी तब वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।



रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक स्लाइडर लॉक की सुविधा दी है। रेलवे अधिकारी की मानें तो सिर्फ टीटीई को ही बेबी बर्थशीट के बारे में जानकारी होगी। अगर किसी यात्री को इस सीट की आवश्यकता होगी तब वह टीटी से संपर्क करेंगे उसके बाद यात्री को शिफ्ट किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अभी यह सुविधा नहीं है।

About the Author :