पटना एम्स से बेतिया तक फोरलेन रोड के लिए इस साल शुरू होगा कार्य, इन जिले को मिलेगा लाभ।

बिहार में इन दिनों सड़क परियोजनाओं पर पुरजोर तरीके से काम चल रहा है। हम इस क्रम में में पटना के एम्स से चंपारण के बेतिया तक लगभग 167 किलोमीटर लंबाई वाली राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन रोड का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो जाएगा। पटना के एम्स से शुरू होने वाला है यह फोरलेन सड़क सोनपुर के एनएच 19 बाईपास होते हुए वैशाली-मानिकपुर के रास्ते बेतिया एनएच-727 में जाकर मिलेगी। सड़क निर्माण के लिए अधिकांश भू अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।



फिलहाल बेतिया से अरेराज के बीच भू अर्जन की प्रक्रिया चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण साल 2023 तक और इसी रास्ते में आने वाले जेपी सेतु के समानांतर फोरलेन रोड को वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इन दोनों सड़कों के निर्माण से राज्य की राजधानी पटना समेत सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण वासियों को सीधा फायदा मिलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर लेन सड़क निर्माण 5 चरणों में किया जाना है। पहले चरण में पटना एम्स से सोनपुर तक, सोनपुर से मानिकपुर तक दूसरे चरण में, तृतीय चरण में मानिकपुर से साहिबगंज, चतुर्थ चरण में साहिबगंज से अरेराज तक और पांचवें यानी अंतिम चरण में अरेराज से बेतिया तक सड़क बनाने का काम होगा। पांचवें चरण में कार्यरत से बेतिया तक तकरीबन 10 किलोमीटर लंबी सड़क पूर्वी चंपारण जिला का हिस्सा होगी जबकि 21 किलोमीटर सड़क पश्चिमी चंपारण जिला का हिस्सा होगी।



जानकारी के लिए बता दें कि पहले से चौथे चरण तक के सड़क निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित कर निर्माण एजेंसी को चयनित किया जाएगा। यह कार्य बहुत जल्द ही होगा। विदित हो कि पिछले साल ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नए नेशनल हाईवे के लिए मंजूरी मिली थी।