भागलपुर और मुजफ्फरपुर जिले को सीएम की सौगात, इन परियोजनाओं से शहर की बदलेगी सूरत।

मई के आखिर तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर भागलपुर जिले को कई सौगात देंगे। मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी परियोजनाओं सहित कई बुनियादी ढांचा से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। आवास विभाग और शहरी विकास के कई योजनाओं का भी उद्घाटन होगा। प्रदेश के दो बड़े शहर को आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ने की उम्मीद बढ़ेगी।

 

मुजफ्फरपुर में 278 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर पहला भूमिगत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा। एसटीपी से मोहल्ले के सभी घरों को जोड़ा जाएगा। जिससे घरेलू सिवेज लाइन कि पानी डायरेक्ट सिकंदरपुर झील में जा सके। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी का उद्घाटन मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री करेंगे। शहर के पुननिर्मित टाउन हॉल का भी शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुब्बा साहनी पार्क के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में टोटल 2 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च होने हैं। इसके अलावा क्षेत्र आधारित विकास योजना में तीन और पार्क को विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी के आवास के पास सिटी पार्क, चिल्ड्रन पार्क और इंदिरा पार्क है।

मुख्यमंत्री भागलपुर जिले में बेघर लोगों के लिए बने रैन बसेरा और सरकारी इमारतों में रूफटॉप सोलर पैनल का शुभारंभ करेंगे। भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना से की क्रियान्वयित हो रही पांच अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में स्मार्ट रोड नेटवर्क की आधारशिला मुख्यमंत्री रखेंगे। इस प्रोजेक्ट पर 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश भर में 41000 लाभुकों के घरों की चाबियां सौंपेंगे।

Manish Kumar