बिहार वासियों को रेलवे का तोहफा, 87 सालों के बाद सहरसा और दरभंगा के बीच दौड़ेगी ट्रेन

बिहार के लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। 7 मई से सहरसा से दरभंगा के बीच इंडियन रेलवे की ट्रेन सेवा बहाल होने जा रही है। ट्रेन सेवा शुरू होने से कोशी और मिथिला के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा। मिली खबर के मुताबिक एक साथ तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो कि लगभग 88 सालों के बाद रेलवे के ढांचे पर मिथिलांचल को जगह मिलने जा रही है। ट्रेन सेवा शुरू होने से आसपास के इलाके में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। कहा जा रहा है कि लगभग ढाई करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

 

बता दें कि 8 मई से तीन जोड़ी डेमो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप में किया जाएगा। सहरसा और लहेरियासराय के बीच चलने वाली ट्रेन झंझारपुर, आसनपुर होते हुए रायगढ़ के रास्ते सुपौल तक चलेगी। रेलवे ने सभी ट्रेनों के लिए समय सारणी जारी कर दिया है।

शेड्यूल के मुताबिक, गाड़ी संख्या-05545 दरभंगा से सुबह 5:20 बजे खुलेगी। सकरी 6.02 बजे, झंझारपुर 7.08 बजे, निर्मली 8.06 बजे, सरायगढ़ 8.45 बजे, सुपौल 9.43 बजे और सहरसा 10:50 बजे पहुंचेगी। गाड़ी नंबर-05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल ट्रेन दरंभगा से दोपहर 12.25 बजे खुलेगी। सकरी 13.13 बजे , झंझारपुर 13.49 बजे , निर्मली 14.35 बजे , सरायगढ़ 15.05 बजे , सुपौल 16.03 बजे जबकि सहरसा 18.05 बजे पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन नंबर- 05547 जो दरभंगा से 20.23 बजे खुलेगी। सकरी 21.04 बजे, झंझारपुर 21.43 बजे, निर्मली 22.29 बजे, सरायगढ़ 23.00 बजे, सुपौल स्टेशन 23.59 बजे और सहरसा 1.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर-05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल ट्रेन जो सुपौल से 19.21 बजे खुलेगी सरायगढ़ 20.42 बजे , निर्मली 21.19 बजे, झंझारपुर 22.13 बजे , सकरी 22.46 बजे , दरभंगा 23.30 बजे और लहेरियासराय 23.55 बजे पहुंचेगी।

Manish Kumar