बलिया वासियों के लिए अच्छी खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना और बलिया के बीच जल्द ही अंतराज्यीय बस सेवा आरंभ किया जा सकता है। इसको लेकर योजना तैयार की जा रही है। बक्सर-भरौली पुल टूट जाने के वजह से पटना और बलिया के बीच आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। जिस वजह से लोगों को बेहद परेशानी हो रहा है। बलिया से पटना को सीधा संपर्क स्थापित करने हेतु बस मार्ग या दूसरे रूटों के लिए मंथन शुरू हो गया है। इस पर जल्द ही बड़ा ऐलान किया जाएगा।
बिहार से उत्तर प्रदेश को संपर्क स्थापित करने वाला यह मुख्य पथ बक्सर-भरौली जो बलिया के रास्ते निकलता है। इस रुट से लोग बक्सर होते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया के रास्ते बनारस जाते हैं। तकरीबन 3 वर्ष पूर्व पटना से बलिया के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा आरंभ हुई थी, लेकिन बक्सर-भरौली पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के वजह से दोनों शहरों के बीच परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
बता दें कि बलिया वासियों को पटना जाने के लिए बक्सर या हाजीपुर होते हुए यात्रा करना पड़ता है जिससे धन और समय दोनों ही खर्च होता है। ये दोनों शहर दो राज्यों को जोड़ने का काम करते हैं। पटना से बलिया के बीच का परिचालन सुविधा से भरा और इसके लिए दोनों राज्यों का परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है।
बलिया से पटना जाने वाले लोगों को प्राइवेट गाड़ियों से सफर करना पड़ता है, इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। लोगों का कहना है कि प्राइवेट गाड़ी वाले खचाखच पैसेंजर्स भर लेते हैं और मनमाना किराया यात्रियों से लेते हैं। पटना से बढ़िया के बीच बस सेवा शुरू हो जाने के बाद सारी दिक्कतें दूर हो जाएगी। दोनों जगहों का प्रबंध विभाग इसको लेकर सक्रिय दिख रहा है।