बिहार के 10 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट, 5 मई से बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी।

बिहार में मौसम की आंख-मिचौली से राज्य वासियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मेघगर्जन, हल्की बूंदाबांदी और धूप ने मौसम का पूरा खेल बिगाड़ दिया है। मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब गुरुवार तक राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों के दौरान राज्य के 10 जिलों सीतामढ़ी, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, गोपालगंज, जहानाबाद, नालंदा, गया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के विभिन्न जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ गर्जन और हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गुरुवार के दिन राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व के 8 जिलों और उत्तर मध्य में मेघ गर्जन वह बिजली चमकने के साथ ही हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश का पारा तीन दिन बाद बढ़ेगा। 5 मई तक पूरे राज्य में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव जारी रहेगा।

bihar weather news

राजधानी वासियों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है। पटना का अधिकतम पारा 2.2 डिग्री कम रिकार्ड किया गया। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गर्म औरंगाबाद रहा। यहां का पारा 38.6 रिकॉर्ड किया गया। 37.6 डिग्री तापमान के साथ दूसरे नंबर पर गया का नाम रहा। सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया।