पुलिस मुख्यालय स्तर पर ट्रैफिक थाने खोलने को लेकर तैयारी फिर से शुरू हो गई है। ट्रैफिक आईजी एमआर नायक ने इस बाबत विस्तृत प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को दिया था जिस पर मुहर लग गई है। अब गृह विभाग से मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा हो रही है।
बिहार में जिलों की कुल संख्या 38 है। नवगछिया और बगहा पुलिस जिला है। यानी कुल 40 पुलिस जिलों में अब तक मात्र 12 जिले में ही ट्रैफिक थाने खुले हैं। शेष 28 जिलों में ट्रैफिक थाने खोलने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। प्रस्ताव पर सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान होते ही आधारभूत संरचना से लेकर नियुक्ति पत्र की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
सभी ट्रैफिक थानों की जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के अफसरों को दी जाएगी। दो ग्रुप में 28 जिलों में ट्रैफिक थाना खोलने का प्लान है। बड़े जिला मुख्यालय वाले 23 ट्रैफिक थानों में 165 पद सृजित करना है। शिवहर और अरवल जैसे छोटे जिले के लिए 84 पद सृजित किए जाने हैं। डीएसपी के साथ-साथ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों का भी पद सृजित किया जाना है।
जानकारी हो कि राज्य के 12 जिलों में ट्रैफिक थाना खुला है। कुल 15 ट्रैफिक थाने में अकेले पटना जिला में 3 ट्रैफिक थाने हैं। पटना के गांधी मैदान, बाईपास और सगुना में ट्रैफिक थाना है। गया में दो ट्रैफिक थाना है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, छपरा, बेगूसराय, बिहारशरीफ, कटिहार, मुंगेर, आरा, पूर्णिया, भागलपुर व दरभंगा में एक-एक ट्रैफिक थाना है। प्रदेश के शेष 28 जिलों में ट्रैफिक थाने खोले जाने हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024