विप्रो में जलवा दिखाएंगे भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, 17 छात्रों का हुआ सलेक्शन, 3.5 लाख का मिलेगा पैकेज

अब देश और विदेश की नामी-गिरामी आईटी कंपनियों में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (Bhagalpur Engineering College) के छात्र अपना जौहर दिखाएंगे। आईटी सेक्टर (IT Sector) की बड़ी कंपनी में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का सिलेक्शन हुआ है। विप्रो में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 17 बच्चे प्लेसड (Bhagalpur Engineering College 17 Student Placement) हुए हैं। कॉलेज में ऑफ केंपस प्लेसमेंट का आयोजन विप्रो कंपनी (Wipro Company) ने किया था। प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer)  के पद पर विप्रो कंपनी ने साढ़े तीन लाख रुपए के सालाना पैकेज पर छात्रों का प्लेसमेंट किया है। इस ऑफ केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ऑनलाइन मोड में छात्रों की लिखित और इंटरव्यू परीक्षा ली गई।

Bhagalpur Engineering College

भागलपुर के 17 छात्रों ने मारी बाजी

बता दें कि जिन 17 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है उनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 2, सिविल इंजीनियरिंग के 1,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 6, कंप्यूटर साइंस ब्रांच के 5 जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के‌ 3 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट के आंकड़े बताते हैं कि सरकारी नौकरी के साथ ही अब युवाओं में निजी कंपनियों में नौकरी पाने की चाहत बढ़ गई है।

Bhagalpur Engineering College Students Selected in Wipro

आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी में 17 छात्रों के प्लेसमेंट होने पर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज खुशी से गदगद है। छात्रों की इस कामयाबी पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ पुष्पलता ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर अनीश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। अनीश कुमार बताते हैं कि अगर कोई स्टूडेंट कुछ बेसिक कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी हासिल कर लेता है, तो उसका प्लेसमेंट आईटी कंपनी में हो सकता है।

Bhagalpur Engineering College Students Selected in Wipro

बता दें कि विप्रो आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है। पहले कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के छात्र-छात्राओं का ही आईटी कंपनी के प्रति रुझान देखा जाता था। लेकिन इस बार प्लेसमेंट के आंकड़े बताते हैं कि दूसरे ब्रांच के बच्चे भी आईटी कंपनी में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं।

Kavita Tiwari