बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को भेंट की। मुलाकात के दौरान नितिन नवीन ने नितिन गडकरी को राज्य के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में रिंग रोड बनाने की बात कही। मुलाकात के बाद नीतीश के मंत्री ने जानकारी दी कि चारों रिंग रोड निर्माण पर हुई बातचीत सकारात्मक रहा है। उम्मीद है कि शीघ्र ही मंजूरी मिलेगा।
केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चारों शहरों में रिंग रोड निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री को कहा कि बिहार के चार प्रमुख शहर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर है। हाल के वर्षों में इन शहरों में यातायात का लोड काफी बढ़ा है। यातायात व्यवस्था को सामान करने हेतु रिंग रोड निर्माण की जरूरत है। नितिन अभी ने गया के बारे में कहा कि या धार्मिक और पर्यटन का केंद्र है। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर में बाईपास और रिंग रोड नहीं होने से आने जाने में पर्यटकों को असुविधा होती है।
बिहार का दरभंगा राज्य का पांचवा सबसे बड़ा शहर है। यह सांस्कृतिक राजधानी भी है। शहर में बाईपास और रिंग रोड नहीं रहने की वजह से लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। मुजफ्फरपुर शहर में वाहनों का दबाव काफी ज्यादा है। जाम की समस्या से मुजफ्फरपुर को छुटकारा दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण करना बहुत जरूरी है। बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के 4 शहरों में रिंग रोड बनाने की योजना पर काम कर रहा है। नितिन नवीन ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ भेंट करने के बाद बातचीत को सकारात्मक बताया। आशा है कि जल्द ही इस योजना को स्वीकृति मिलेगी।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024