इन दिनों बिहार (Bihar) के किसान रबी फसल की कटाई कर रहे हैं। राज्य की खेतीहर चना, सरसों और गेहूं की कटाई में भिड़े हुए हैं। बिहार सरकार (Bihar Government) ने किसानों से गेहूं खरीदने को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार के किसानों से राज्य सरकार 22 अप्रैल से गेहूं खरीदेगी। नीतीश सरकार (Nitish Government) का खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Foodstuff Customer Protection Department) इसको लेकर पूरा एक्टिव है। गेहूं खरीद केंद्रों की व्यवस्था (Wheat Procurement by central Government) को सुदृढ़ किया गया है, तो दूसरी ओर किसानों के लिए गेहूं खरीद प्रक्रिया (Wheat Procurement In Bihar) को आसान बनाने हेतु पूरा इंतजाम किया गया है।
22 अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीदारी
बिहार सरकार प्रदेश के किसानों से एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 22 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी करेगी। खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग इसको लेकर पूरा अलर्ट है। किसान 22 अप्रैल से 30 मई तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे। गेहूं खरीद की प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई दिक्कत और अपारदर्शिता ना हो इस बाबत विभाग पूरा सचेत हैं। 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में सरकार गेहूं खरीद की राशि भेज देगी।
पंचायत स्तर पर गेहूं खरीद के लिए सहकारिता विभाग ने पैक्स और प्रखंड स्तर पर गेहूं खरीद के लिए व्यापार मंडलों को चुना है। स्पष्ट तौर पर विभाग ने कहा है कि एमएसपी पर गेहूं खरीद के नियमावली के मुताबिक जिस गेहूं में अधिकतम 14 प्रतिशत नमी होगी, किसानों से वहीं गेहूं एमएसपी पर खरीदा जाएगा। बता दें कि सरकार इस साल प्रति क्विंटल 2015 रुपए के हिसाब से गेहूं खरीदेगी।
बिहार के किसानों के लिए मंडी में गेहूं बेचने हेतु ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है। खाद्य उपभोक्ता विभाग ने बताया कि एग्रीकल्चर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर किसान बुक कर सकते हैं। किसान अपने बैंक खाते और भूमि नंबर भरकर इसका सत्यापन करेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार अपना समय का चयन किसान कर सकते हैं। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोई भी किसान किसी भी पैक्स में जाकर गेहूं बेच सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024