देश में डीजल और पेट्रोल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि (Petrol Diesel Price Hike) से हर कोई परेशान है। अब महंगाई की मार एक बार फिर से बिहार की राजधानी पटना (Patna) वासियों पर पड़ने वाली है। बता दें कि डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बीच यहां के ऑटो-रिक्शा और बस के भाड़े (Auto-Rickshaw and Bus fare will be Increase In Patna) में तकरीबन 30 प्रतिशत तक का इजाफा किया जा सकता है। सोमवार को इसका प्रस्ताव सौंपने के लिए ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स कमिटी (All India Road Transport Workers Committee) ने बिहार सरकार (Bihar Government) के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है।
बस-ऑटो में सफर करना पडेगा मंहगा
ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राजकुमार झा ने रविवार को वेब पोर्टल को बताया ऑटो-रिक्शा और बसों के किराए में बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जाएगा। झा ने कहा कि अगर प्रस्ताव को बिहार सरकार खारिज कर देती है, इसके बाद भी बसों और ऑटो-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। उनका कहना है कि बीते कुछ दिनों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में जबरदस्त उछाल हुआ है, जिसके बाद हम लोगों के लिए गाड़ी चलाना संभव नहीं है।
अगर ऑटो-रिक्शा और बसों के भाड़े में तीस फीसद की बढ़ोतरी की जाती है, तो राजधानी के गांधी मैदान से पटना जंक्शन जाने के लिए एक पैसेंजर को 13 रुपए जबकि गांधी मैदान से दानापुर तक जाने के लिए 40 रुपए किराया देना होगा।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के वजह से एक तरफ गाड़ी मालिक किराए में बढ़ोतरी कर रहे हैं, तो दूसरी और लोग साइकिल और ई-साइकिल की तरफ रुख कर रहे हैं। इसका सीधा असर आम लोगों के जेब पड़ पड़ा है। पटना में साइकिल की बिक्री में भारी उछाल देखा गया है। औसतन हर महीने चार हजार की संख्या में बिकने वाली साइकिल पांच हजार के पास पहुंच गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024