बरौनी को बड़ी सौगात देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पेप्सी बाटलिंग प्लांट का शुभारंभ (Pepsi Plant InaugurateIn Barauni) किया। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) भी उपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लांट से रोजाना 10 लाख बोतल का उत्पादन होगा। हर मिनट में 800 बोतल तैयार होगा। हजारों लोगों को रोजगार (Employment In Bihar) के अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन और उद्घाटन समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। काफी शानदार तरीके से प्लांट को सजाया संवारा गया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11:15 बजे प्लांट के अंदर बनाए गए हेलीपैड पर लैंड किया। फिर से अमितेश से गाड़ी में बैठकर प्लांट के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर लगे शिलापट्ट अनावरण और फीता काट कर शुभारंभ किया। लगभग 30 मिनट तक सीएम नीतीश, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन व अन्य पदाधिकारी ने प्लांट का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हाई स्पीड अल्ट्रा मशीनों के सहयोग से 1 दिन में 10 लाख बोतल तैयार किया जा सकता है। पेप्सीमन बॉटलिंग प्लांट खोलने से लगभग 500 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो चुके हैं जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 700 से 800 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। बता दें कि कोविड और बारिश के समस्याओं के बावजूद भी निर्धारित समय 11 महीने में प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है।
वरूण बेवरेज लिमिटेड के अध्यक्ष रविकांत जयपुरिया ने बताया कि उनकी कंपनी बिहार में आगे भी इनवेस्ट करेंगी और प्रदेश के साथ कंपनी के संबंधों और भी मजबूत होंगे। बता दें कि बिहार सरकार इन दिनों राज्य में उद्योग धंधे को विस्तार को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। खुद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन इसको लेकर काफी सजग दिख रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024