सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी का निधन, पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार मुख्यमंत्री के आवास से आ रही है, जिसके मुताबिक सीएम हाउस के फोटोग्राफर मदन का अचानक निधन (CM House Photographer Madan Died) हो गया है। खबरों के मुताबिक उनके निधन को लेकर यह बताया जा रहा है, कि पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

CM House Photographer Madan Died

सीएम आवास के फोटोग्राफर मदन का निधन

जानकारी के मुताबिक ऐनेस्थिशिया की डोज ज्यादा होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया। वह इस मामले पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है। खबरों की माने तो मदन काफी लंबे समय से सीएम आवास में बतौर निजी फोटोग्राफर के तौर पर कार्यरत थे। बीते दीनों उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दे फोटोग्राफर मदन के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अस्पताल प्रशासन से इस मामलें में संज्ञान लिया। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी भी जाहिर की। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल प्रशासन के पास प्रधान सचिव भी भेजा।

CM House Photographer Madan Died

वहीं दूसरी ओर बेहद कम उम्र में सीएम हाउस के फोटोग्राफर मदन के निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसी मुश्किल घड़ी में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उनके परिवार के सदस्यों से बात की और इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत बनाए रखने के साथ सांत्वना दी।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।