बिहार में बैंक (Bihar Bank Band) से जुड़ी एक बेहद जरूरी और बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक 26 मार्च यानी आज से लेकर अगले 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंक में किसी भी तरह के बैंकिंग से जुड़े कोई भी काम नहीं किए जाएंगे बैंक के लगातार चार दिन बंद (Bank Closure) रहने से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, तो वही बैंक बंदी के कारण अब सभी जरूरी काम आप 30 मार्च को ही निपटा सकेंगे।
हड़ताल के चलते 4 दिनों तक बैंक बंद
गौरतलब है कि 26 मार्च यानी आज चौथा शनिवार है, जोकि बैंक हॉलिडे में गिना जाएगा और 27 को साप्ताहिक अवकाश है। इन 2 दिनों में नियमित रूप से बंद रहेंगे, लेकिन 28 और 29 मार्च को बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा की है जिसमें सभी कर्मचारियों ने रजामंदी जाहिर करते हुए बैंक बंद का ऐलान किया है। यही वजह है कि 28 और 29 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे।
बैंक की दो दिवसीय हड़ताल के चलते आमजन को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बैंक कर्मचारी यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। इसके बावजूद इस हड़ताल को टालने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया, जिस वजह से बैंक के शेयर 4 दिनों के लिए डाउन हो गए हैं।
वहीं हड़ताल को लेकर एसबीआई ने कहा कि बैंक यूनियन की तरफ से की जाने वाली हड़ताल की वजह से 28 और 29 मार्च को बैंक का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। एसबीआई ने इस बयान में यह भी कहा कि हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी कि ग्राहकों को इस दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। दो दिवसीय बैंक हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन संगठन की ओर से की गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024