Good News: बिहार सरकार हृदय रोग पीड़ित बच्चों को दिला रही मुफ्त इलाज, अबतक 267 बच्चे हुए ठीक

बिहार सरकार (Bihar Government) की एक नई पहल से कई घरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कई घर मुस्कुराने लगे हैं और बच्चों की चहचहाहट से खिलखिलाने लगे है। दरअसल बिहार सरकार दिल की बीमारी वाले बच्चों का मुफ्त इलाज (Government Provide Free Treatment To Heart Ailments Children) करवा रही है। इस कड़ी में अब तक 267 बच्चों का इलाज मुफ्त में करवाया जा चुका है और वह बच्चे ठीक होकर अपने-अपने घर वापसी कर चुके हैं। इस संबंध में आईपीआरडी बिहार (IPRD Twitter) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ जरूरी जानकारी साझा की है।

Heart Ailments Children

बिहार सरकार दे रही मुफ्त इलाज

इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- किसी-किसी बच्चे का जन्म होता है, तब पता चलता है कि उसके हृदय में छेद है। ऐसे में बच्चे के साथ पूरे परिवार के लिए यह एक बड़ी समस्या हो जाती है। हम लोगों ने इसके लिए एक उपाय किया है। इसके लिए हमने अहमदाबाद के एक अस्पताल से एग्रीमेंट किया है, यहां से बच्चों को इलाज के लिए वहां भेजा जाता है और वहां उनका मुफ्त में इलाज करवाया जाता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बताया कि 26 जनवरी 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक 220 बच्चे अस्पताल जाकर ठीक हो चुके हैं। वहीं 25 फरवरी 2022 तक 262 बच्चों का सफल इलाज करवाया गया, जबकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक 267 बच्चे ठीक हो चुके हैं। बता दें बिहार सरकार की यह योजना उन माता-पिता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिनके बच्चे इस गंभीर बीमारी से हर दिन जंग लग रहे हैं।

Heart Ailments Children india

याद दिला दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल 2021 को बाल हृदय योजना का उद्घाटन किया था। इस योजना के मद्देनजर राज्य सरकार अपने खर्च पर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज का बीड़ा उठाती है। इस योजना के तहत दिल में बीमारी वाले बच्चों को गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में भेजा जाता है, जहां उनका मुफ्त इलाज करवाया जाता है।

Kavita Tiwari