देशभर के सभी हिस्सों में अपराध का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इन सबके बावजूद राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में एक ऐसा गांव है जहां लोग बेखौफ जीवन जीते हैं। बूंदी जिले के केशवपुरा गांव (Keshavpura Vilage) में अपराध का आंकड़ा शून्य है। यहां के लोगों का जीवन कितना सुख में होगा इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि यहां के लोग अपने घरों में कभी ताला नहीं लगाते। खेती-बाड़ी और पशुपालन कर अपनी आजीविका कमाने वाले यह ग्रामीण भाईचारे और प्रेम भाव को हमेशा सर्वोपरि रखते हैं। ऐसे में इस गांव को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह असली राम राज्य (Ram Rajya Keshavpura village) है।
ये गांव है राम राज्य की असली मिसाल
बूंदी जिले का केशवपुरा गांव जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रामगढ़ विषधारी अभ्यारण में स्थित केशवपुरा गांव में करीबन 1000 से ज्यादा लोगों की आबादी है इस गांव में ज्यादातर माली, मेघवाल और गुज्जर समाज के लोग रहते हैं। खास बात यह है कि इस गांव में आज तक कभी भी डकैती, हत्या, बलात्कार, चोरी व लूट जैसी कभी कोई घटना नहीं हुई है। इतना ही नहीं यहां के लोग अपने घरों में कभी ताला भी नहीं लगाते। वह केवल कुंडी लगाकर ही अपना काम चलाते हैं।
राजस्थान के बूंदी में स्थिति है केशवपुरा जिला असली राम राज्य की मिसाल है। यह गांव बूंदी के दबलाना थाना इलाके के अंतर्गत आता है इस गांव का दबलाना थाने में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं है। गांव के लोग आपसी भाईचारे और प्रेम की भावना के साथ जीवन जीते हैं। गांव के विद्यालय में पढ़ाने के लिए आने वाले शिक्षक भी इस गांव की मिसाल देते हैं। यहां के ग्रामीणों की तारीफ करते हैं और साथ ही कहते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा गांव कभी नहीं देखा।
बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव का कहना है कि इस गांव के अपराध मुक्त होने से उन्हें खुशी होती है। वह गांव के लोगों की हौसला अफजाई करते हैं और साथ ही उन्हें पूरे देश दुनिया के लिए एक अनूठा उदाहरण बताते हैं। बता दे वैसे तो पूरे बूंदी का ही अपराध आंकड़ा बेहद कम है, जिले के आधार पर बात करें तो जिले में आबाद 891 गांव में से 10 छोटे बड़े गांव पूरी तरह से अपराध मुक्त है और दुनिया भर के लिए एक अच्छा संदेश भी देते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024