उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे (UP Assembly Election Result) आ चुके हैं, जिसके तहत बीजेपी ने अपने नाम का परचम लहराते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वही बीजेपी की जीत (BJP Win UP Assembly Election) (Jeshav Prasad Mourya) की इस आंधी में पार्टी के एक बड़े चेहरे को हार का मुंह देखना पड़ा है। इनका नाम है केशव प्रसाद मौर्य… हैरान करने वाली बात यह है कि इनके सामने चुनावी मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने इन्हें 7337 मतों से मात दी है।
कौन है पल्लवी पटेल (Who Is Pallavi Patel)
बता दे पल्लवी पटेल अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की अनुप्रिया पटेल की सगी बहन है। ऐसे में यह तो साफ है कि राजनीति से उनका बेहद करीबी नाता है। मालूम हो कि अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के पिता सोनेलाल पटेल ने ही अपना दल की स्थापना की थी। साल 2009 में सोनेलाल पटेल के निधन के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने पार्टी को संभाला और अब उनकी दोनों बेटियां पार्टी के नाम को आगे ले जा रही है।
पल्लवी पटेल ने दी केशव प्रसाद मौर्य को करारी शिकस्त
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने चुनावी मैदान में अपने नाम का परचम लहराते हुए कुल 1,06,278 वोट अपने पक्ष में हासिल किए हैं। वहीं दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्य को 98,941 वोट मिले हैं। ऐसे में 7,337 वोटों से जीती पल्लवी पटेल का नाम इस समय खासा चर्चा में है। समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूँ,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
हार पर केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट
परिणामों के सामने आने के बाद अपनी हार पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा- सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं। एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं। जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024