इस तरह बुक करा सकते हैं पूरी ट्रेन, जानिए क्या है प्रोसेस और कितना आता है खर्च?

भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी नेटवर्क है। इसके जरिए हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं। ऐसे में हर दिन जब भी लोग इसे सफर करते हैं, तो नॉर्मल तौर पर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ सफर करते हुए उनकी टिकट बुक (Ticket Booking On IRCTC) कर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप पूरी ट्रेन की बुकिंग भी करवा (How To Book Full Train) सकते हैं। पूरी ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

How To Book Full Train

कैसे करें पूरी ट्रेंन बुक (How To Book Full Train)

अगर आप पूरी ट्रेन की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाएं। इसके लिए आप शुरुआती तौर पर स्टेशन मैनेजर को ₹50000 कैश जमा कराएंगे। हालांकि यहां इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि स्पेशल ट्रेन की बुकिंग कराने के लिए कम से कम 18 कोच को बुक कराना जरूरी होता है। ऐसे में एक स्पेशल ट्रेन की बुकिंग में ₹900000 रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी चार्ज के तौर पर देने पड़ते हैं।

How To Book Full Train

इसके साथ ही अगर यात्रा 7 दिनों से अधिक की हो, तो ₹10000 प्रति कोच के हिसाब से आप से एक्स्ट्रा चार्ज किए जाते हैं। इसके अलावा सर्विस चार्ज, सेफ्टी चार्ज सहित कई अन्य चार्जेस भी समय-समय पर बदलते रहते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस के लिए पैसे जमा करने के बाद चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर को इस मामले में एक एप्लीकेशन देनी होती है बता दे यह यात्रा शुरू होने से लगभग 30 दिन पहले आपको जमा करानी होगी।

How To Book Full Train

इसके बाद फाइनल प्रोग्राम कॉपी आपको यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले पूर्व मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के कार्यालय से प्राप्त करनी होगी, जिसके बाद आप बुक की गई ट्रेन में यात्रा करने के सभी यात्रियों के विवरण के साथ पूरी सूची स्टेशन प्रबंधक को उपलब्ध कराएंगे। बता दे विवरण कम से कम 48 घंटे पहले जमा करना होगा, ताकि रेलवे की ओर से उनके टिकट जारी किए जा सके।

Kavita Tiwari