बिहार के इस शहर मे होगा 6 राजमार्गों का मिलन, जाने कहाँ बनेगा छह राहा नेशनल हाईवे जंक्शन

देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) को कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highway) का छहराहा अब किसे कहा जायेगा? नहीं तो हम आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले को राष्ट्रीय राजमार्गों (6 National Highway In Bihar) का छहराहा कहा जाता है, क्योंकि यहां 6 राष्ट्रीय राजमार्गों का मिलान जल्द ही होने वाला है। इसके बाद बिहार का भागलपुर नेशनल हाईवे का जंक्शन बन जाएगा। मालूम हो कि पूर्वी बिहार से गुजरने वाली तमाम एनएच की सड़कें (NH Road) भागलपुर से आकर जुड़ेंगी। भागलपुर में फिलहाल दो नेशनल हाईवे गुजरते हैं, लेकिन जल्द ही इसमें 4 और नेशनल हाईवे जुड़ जाएंगे।

National Highways in Bihar

भागलपुर बना देश का पहला राष्ट्रीय राजमार्गों का छहराहा

गौरतलब है कि 4 नए राष्ट्रीय राजमार्गों के जुड़ जाने से भागलपुर से कुल 6 नेशनल हाईवे गुजरेंगे। भागलपुर के पूर्वी बिहार से गुजरने वाली नेशनल हाईवे की सड़कों को जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार इस मामले में दो महत्वपूर्ण सड़क भी भागलपुर से ही गुजार रही है, जिस लेकर विभाग ने स्तरीय तौर पर काम करना भी शुरू कर दिया है। जल्द ही ये सभी नेशनल हाईवे तैयार हो जाएंगे और भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्गों का चेहरा बन जाएगा।

National Highways in Bihar

भागलपुर से गुजरेंगे यह 6 राष्ट्रीय राजमार्ग

  •  एनएच- 333ए : यह सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 31 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर झारखंड व बंगाल की ओर से होकर गुजरेगी।
  • एनएच 106 : ये एप्रोच रोड से एनएच-31 के बिहपुर से एक सड़क पुल के रास्ते वीरपुर (सुपौल) तक जाएगी
    एनएच-133ई : भागलपुर को झारंखड व बंगाल से जोडने वाले 63 किलोमीटर भागलपुर-ढ़ाकामोड़-भलजोर (हंसडीहा) एनएच-133ई का चौड़ीकरण कार्य जारी है।
  • बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे : ये बक्सर से भागलपुर तक बनेगा और इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भागलपुर से जोड़ा जाएगा। बता दे इसकी कुल लंबाई 350 किलोमीटर होगी।
  • एनएच-31 खगड़िया : ये हाइवे फुलौत पुल बनने के बाद यह मधेपुरा में 106 से जुड़कर सीधे भागलपुर में कनेक्ट होगा।
  • एनएच 131 बी : विक्रमशिला सेतु के समानांतर निर्माणाधीन फोरलेन पुल नवगछिया के एनएच-31 और भागलपुर के एनएच 80 से जुड़ेगा।

National Highways in Bihar

भागलपुर से गुजरेगी ये नेशनल हाइवे सड़के

बता दे बिहार के भागलपुर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बक्सर से भागलपुर तक जोड़ा गया है। साथ ही दूसरा नेशनल हाईवे मुंगेर के मिर्जाचौकी से गुजरने वाली सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 130 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होते हुए झारखंड जाती है। इसके अलावा तीसरा विक्रमशिला सेतु के समांतर बनने वाला फोरलेन पुल नवगछिया के एनएच 31 से भागलपुर के एनएच 80 से जुड़ा जाएगा। बता दे इसे एनएच 121बी का नाम दिया जाएगा।

National Highways in Bihar

इसके अलावा एक सड़क एनएच 31 के रास्ते वीरपुर यानी सुपौल तक जाएगी। इस रोड का नाम NH-106 रखा जाएगा। बता दे यह सड़क भी भागलपुर से होकर गुजरेगी। भागलपुर ढाका मोड़ भलजोर हंसडीहा एनएच 131 का भी एक नई निर्माण योजना के तहत चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके मद्देनजर जल्द ही इस सड़क में बदलाव करते हुए एनएच 31 खगड़िया के महेशखूंट से सहरसा की ओर इसका कट रखा जाएगा। बता दे इसका नाम एनएच 107 रखा गया है।

National Highways in Bihar

इसके अलावा फुलौत पुल के बन जाने के बाद यह मधेपुरा में NH106 से जुड़ कर भागलपुर में मिल जाएगा। इन सभी नेशनल हाइवे के निर्माण के बाद बिहार का भागलपुर देश का पहला ऐसा जिला होगा, जहां से पांच साल बाद करीब छह एनएच गुजरेंगे। ये होगी बदलते बिहार की असल तस्वीर…

Kavita Tiwari