बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण से राज्य की तस्वीर बदल रही है। इस कड़ी में बक्सर-आरा-पटना फोरलेन निर्माण (Buxar Ara Patna National Highway) में अधिग्रहित जमीन के 48 कोरड़ रूपये मुआवजे की राशि भू-अर्जन अधिकारी ने सिविल कोर्ट आरा में जमा कर दी है। बता दे यह राशि इस मामले में लगातार हो रहे विलंब पर संज्ञान लेने के उपरांत जमा की गई है, जिसके बाद अब बक्सर-आरा-पटना फोरलेन (Buxar-Ara-Patna Highway) का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। बता दें इस फोरलेन (Four Lane Project) का निर्माण भोजपुर जिले में भूमि अधिग्रहण के मामले के चलते लगातार फंसता जा रहा था। वही निर्माण शुरू होने के 5 साल बाद जिले के हिस्से में फोरलेन का हिस्सा पूरा नहीं था, जिसके चलते यह काम अटक गया है।
मुआवजे के लेकर अटका है मामला
इस मामले में भोजपुर जिले के हिस्से में रहने वाले लोग मुआवजा न मिलने के कारण लगातार इस में रोड़ा अटकाते रहे है। बता दे इसमें कुल 55 मौजा आते हैं. जिसमें से आरा अनुमंडल में 33 और जगदीशपुर अनुमंडल में 22 मौजा आते हैं। भू-अर्जन विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक पिछले साल के अलावा हाल में ही प्रखंडवार शिविर लगाने और बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी किसानों की ओर से मुआवजा राशि नहीं ली गई है, जिसके चलते इस काम में लगातार देरी आ रही है।
वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी मुआवजे की राशि मुहैया कराने में तकनीकी खेल रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं। प्रतिदिन कई दर्जन किसान भू-अर्जन विभाग के चक्कर लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अब तक बहुत से किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है।
वहीं इस पूरे मामले पर भू-अर्जन अधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से बार-बार जारी किए गए नोटिस के बाद रैयत मुआवजे के लिए जमीन का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया है, जिसके कारण निर्माण कार्य में एजेंसी को अधिक समय लग रहा है। बता दे भोजपुर जिले के हिस्से में कोईलवर से लेकर शाहपुर तक 32 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी पीएनसी को अप्रैल तक इसका काम पूरा करना है। 80% कार्य पूरा हो चुका है। वहीं इस माले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High court) द्वारा लिए गए संज्ञान के मुताबिक बाकी के हिस्से के जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024