बिहार (Bihar) के डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi Yojna) की राशि फंसी हुई है। दरअसल इन किसानों की अर्जी स्वीकृति में कई तरह की रुकावट आ रही है, जिसके चलते इन्हें मिलने वाली किसान सम्मान निधि योजना की राशि रुकी पड़ी है। दरअसल किसानों के आधार कार्ड (Aadhar Card) में अंकित नाम के अक्षर से इनकी अर्जी मैच ना होने के कारण फंसी हुई है। वहीं अब बिहार सरकार (Bihar Government) ने ऐसे किसानों को अपने नाम में सुधार करने का एक और मौका दिया है।
जल्द करें नाम का सुधार कार्य
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत यह प्रावधान है कि आवेदक का नाम आधार कार्ड में अंग्रेजी में लिखें नाम के अक्षर से मैच करना चाहिए। ऐसे में अगर नाम में एक भी अक्षर का अंतर मिलता है, तो भुगतान राशि की संभावना नहीं होती। राज्य में यह योजना शुरू होने से लेकर अब तक 1,69,728 किसान इस योजना के लाभ से वंचित है। जानकारी के मुताबिक इन किसानों में से किसी के आधार कार्ड का नाम आवेदन अर्जी में दिए गए नाम से मैच नहीं कर रहा, जिसके चलते इनकी राशि रोक दी गई है।
बता दे केंद्र सरकार द्वारा जारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं। योजना के मद्देनजर 6000 की यह राशि 4 महीने में तीन किस्तों के तहत दो-दो हजार करके दी जाती है। ऐसे में अगर इससे वंचित किसान इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो सरकार आपको एक और मौका दे रही है, जिसके तहत आप जल्द अपने नाम का सुधार कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसके सुधार के लिए आपको किसान https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर मदद लेनी होगी। साथी कई किसानों के बैंक का आईएफएससी कोड नंबर भी आवेदन में गलत दिया गया है, जिसके चलते उनकी राशि रोक दी गई है। ऐसे किसान भी जल्द से जल्द अपने आवेदन में सुधार करें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024