बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बन रहे पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास (PMCH World Class Hospital) बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इस कड़ी में पुराने कैदी व कॉटेज वार्ड को तोड़कर इसकी जगह नए भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। नए प्रोजेक्ट के मद्देनजर अब यहां 2250 बैंड का नया हॉस्पिटल (PMCH Hospital) तैयार किया जाएगा। इस हॉस्पिटल की खास बात यह है कि इसकी 9वीं मंजिल पर गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस (Air Ambulance Service In PMCH) की मदद से लाया और उतारा जाएगा।
पीएमसीएच अस्पताल का काम हुआ तेज
बता दें इस 9 मंजिला इमारत में बन रहे पीएमसीएच अस्पताल में 146 बेड का प्राइवेट वार्ड और 28 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जाएगा, जहां मरीजों का ऑपरेशन करते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए दो अलग स्पेशल लग्जरी रूम भी बनाए गए हैं, जिन्हें खासतौर पर उनके लिए रिजर्व रखा जाएगा। अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 2024 निर्धारित की गई है।
वही इस अस्पताल के निर्माण कार्य और इसकी योजना को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर का कहना है कि पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है। पाइलिंग का निर्माण कार्य समय सीमा पर पूरा करने के उद्देश्य के चलते तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच एक ऐसा अस्पताल होगा, जिसमें एक छत के नीचे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
9 मंजिला इस अस्पताल की संबंधित बिल्डिंगों में रेडियोलोजी विभाग में सभी तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे- एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि। यहां सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही अलग से यहां 10 डीलक्स रूम, 500 बेड की इमरजेंसी, 500 बेड का सर्जिकल, 500 बेड का मेडिसिन वार्ड और 500 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 300 बेड प्रसूता महिलाओं के लिए रखे जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024