पवन सिंह कर सकते हैं राजनीति का रुख, खुलकर इस पार्टी का समर्थन करते आए नजर

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में आरा के आवारा नाम से मशहूर एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना रखा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का नाम किसी बादशाह की तरह लिया जाता है। पवन सिंह की फिल्मों के चर्चे हमेशा सुर्खियां बटोरने नजर आते हैं। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा पवन सिंह ने अपने बयानों और अपनी पर्सनल लाइफ (Pawan SinghPersonal Life) को लेकर बटोरी है। वही अब पवन सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Pawan Singh Video Viral) हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पवन सिंह अब राजनीति (Pawan Singh In Politics) का रुख करने वाले हैं।

pawan singh

क्या राजनीति में एंट्री करेंगे पवन सिंह

भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो पवन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान पवन सिंह राजनीति गलियारों को लेकर खासा दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं और उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि अब सिनेमा जगत को अलविदा कह पवन सिंह राजनीति का रुख कर सकते हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

भाजपा मंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदें

इस वीडियो में पवन सिंह अपने बात की शुरुआत शायर दुष्यंत कुमार की पंक्ति से करते हैं। पवन सिंह कहते हैं- कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो…इसके बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आते हैं।

pawan singh

आगे पवन सिंह कहते हैं- सैयद शाहनवाज हुसैन ने जब से बिहार के उद्योग मंत्री का पदभार संभाला है, तब से बिहार में उद्योग की एक अलग ही चर्चा है। बिहार में बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं। बिहार के बारे में निवेशकों की राय बदल रही है। इसके साथ ही उन्होंने उद्योग मंत्री को अपनी शुभकामनाएं भी दी है।  इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी ज़िक्र किया।

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बात करते हुए पवन सिंह ने कहा- माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में उद्योग लगाने वालों को रेड कारपेट वेलकम मिल रहा है और मिलता रहेगा। जय बिहार, जय हिंद, जय भारत…

pawan singh

एक्टर पवन सिंह की बातें सुनकर तो साफ लग रहा है कि अब उनकी दिलचस्पी राजनीति की ओर बढ़ने लगी है। वैसे बीते दिनों के बयानों को देखा जाए तो इंडस्ट्री में लगातार उनका नाम किसी ना किसी अभिनेता या अभिनेत्री के साथ विवादों में ही सामने आ रहा है। ऐसे में इंडस्ट्री को छोड़ राजनीति का रुख करने का उनका यह फैसला कब सच साबित होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Kavita Tiwari