इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर लगातार बदल रही है। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure In Bihar) का काम तेजी से हो रहा है, जिसके चलते अब जहां एक तरफ दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से लोगो को सुविधाजनक आवागमन मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पटना शहर का कायाकल्प भी लगातार हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Patna Smart City Project) के तहत योजनाओं का उद्घाटन और 6 योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है। इन सभी योजनाओं को 2 साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इस योजना में पटना जंक्शन (Patna Junction) के सामने वाले हिस्से में बन रहे सब-वे (Subway In Patna) का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।
पटना स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस शब्द के निर्माण से लोगों को लंबे जाम से निजात मिलेगी। साथ ही पटना जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा भी मिलेगी। इस सब-वे निर्माण के तहत मल्टी लेवल पार्किंग और पटना जंक्शन के बीच अंडर ग्राउंड सब-वे बनाया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना से 52.6 करोड रुपए इसके निर्माण कार्य पर खर्च होंगे। इसके निर्माण का कार्य 2 साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दे पुल निर्माण निगम इसका पूरा कार्यभार संभाल रहा है।
इस अंडरग्राउंड सब-वे की खास बात यह है कि इसमें कार पार्किंग स्थल से पटना जंक्शन तक यात्रियों को लगेज लेकर जाने के लिए ट्रैवल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही जो लोग ट्रैवलर से सफर नहीं करना चाहते हैं वह इस सब-वे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पटना में बनेगी लंबी सुरंग
गौरतलब है कि पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए 440 मीटर लंबा यह सब-वे बुद्ध स्मृति पार्क के पीछे स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से होते हुए जीपीओ गोलंबर के पास प्रस्तावित मल्टी मॉडल हब से जोड़ा जाएगा। पटना जंक्शन से मल्टीलेवल पार्किंग तक की दूरी 330 मीटर है। यह पूरा हिस्सा अंडरग्राउंड रहेगा। इसके साथ ही 110 मीटर सतह पर बनाया जाएगा। इस सर्वे में 2 मीटर की दो स्थिर लेन और एक 1 मीटर के दो ट्रैवलर प्रस्तावित है।
खास बात यह है कि इस सब-वे का इस्तेमाल करने वाले ट्रेन यात्रियों को स्टेशन के पास लगने वाले जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही मंदिरी नाले को ढककर पक्की सड़क का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। नई तकनीक के उपयोग के साथ इस सुविधा का डिजाइन तैयार किया गया है। फिलहाल जमीन की खुदाई से लेकर सर्वे तक का कार्य प्रगति पर है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024