बिहार-उत्‍तर प्रदेश में अब नहीं जायेगी लाइट, 26 जनवरी से फुल लोड पर चलेगा आपके क्षेत्र का ये पावर प्‍लांट

बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर (Navinagar Power Plant) में बन रहे बिजलीघर (Aurangabad Power Plant) का निर्माण कार्य संपूर्ण हो गया है। बता दें इस बिजलीघर के निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद अब बिहार (Bihar Commonmanissues) के लोगों को 559 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। 26 जनवरी से इस बिजलीघर की तीसरी यूनिट के 72 घंटे का फुल लोड ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा, जिसके तहत कुल 9412 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं से 1980 मेगावाट बिजली मिलेगी। इसमें 1683 मेगावाट बिजली बिहार का हिस्सा है।

अब नही गुल होगी आपकी बिजली!

बिजलीघर के निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए एनटीपीसी पूर्व क्षेत्र-1 के कार्यकारी निर्देशक विजय सिंह ने बताया कि- इस बिजलीघर से 351 मेगावाट बिजली का उत्पादन जल्द किया जाएगा, जिससे तकनीकी मानदंडों के तहत धीरे-धीरे कार्य को आगे बढ़ाते हुए 660 मेगावाट उत्पादन क्षमता के साथ 72 घंटे इसे लगातार चलाया जाएगा।

इसके साथ ही यह यूनिट भी व्यवसायिक बिजली उत्पादन के लिए जल्द ही पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बिजलीघर की दो यूनिट पहले से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है। इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर बिहार सरकार से हुए करार का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत निर्मित बिजली का उत्पादन 85% बिहार में किया जाएगा। इस प्रकार अब बिहार को 1122 मेगावाट बिजली मिलेगी।

ऐसे में उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि- अगले माह से इसके तीसरी यूनिट से भी बिजली का उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद इस प्रोजेक्ट के मद्देनजर बिहार को मिलने वाली कुल बिजली उत्पादन क्षमता 1683 मेगावाट हो जाएगी।

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के मद्देनजर 10% बिजली उत्तर प्रदेश, 4% बिजली झारखंड और 1% बिजली सिक्किम को दी जाएगी। एनपीजीसी ने इस प्रोजेक्ट की तीनों यूनिट से बिजली उत्पादन होने के बाद बिहार बिजली मामले में पूरी तरह से सरप्लस राज्य बन जाएगा।