बिहटा के कन्हौली में बनाए जाने वाला दूसरा बस स्टैंड पर बसों की पार्किंग की सुविधा तो होगी ही, इसके साथ ही सेमिनार हॉल, गेस्ट हाउस व मल्टीपर्पस हॉल जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी। बता दें कि यह बस स्टैंड 50 एकड़ क्षेत्रफल के दायरे में लैंड स्केपिंग कर बनाया जाएगा, यह बहुत ही खूबसूरत बनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि यह बस स्टैंड पटना का दूसरा बस स्टैंड होगा।
बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) द्वारा कन्हौली में बस स्टैंड के निर्माण के लिए DPR बनाने के लिए एक बेहतर कंसल्टेंट की तलाश शुरू कर दी गई है। सात जनवरी 2022 तक बिड जमा किए जाएंगे। जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा, उसे तीन महीने में डीपीआर तैयार कर बुडको को सौंपना होगा, फिर इसके आधार पर निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।
गेस्ट हाउस और कैंटीन की भी मिलेगी सुविधा
कन्हौली में जिए पाटलि बस स्टैंड के निर्माण का प्रस्ताव है, वह अत्याधुनिक सुविधाओं लैस होगा। यहाँ ऑफिस एरिया अलग से बनाया जाएगा, इसके अलावा यहाँ गेस्ट हाउस भी बनाए जाएंगे। बस स्टैंड से जुड़े पदाधिकारियों के लिए चैंबर भी बनवाए जायेंगे। इसके अलावा मल्टीपर्पस हॉल की क्षमता कम से कम 150 लोगों की होगी।
वाहनों के लिए कवर और खुली दोनों तरह की पार्किंग की व्यवस्था किए जाने की योजना है। इसके अलावा बस स्टैंड को खूबसूरत बनाने के लिए झरना, गार्डेन, पार्क, स्ट्रीट लाइटिंग और बाहर में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था किए जाने की भी योजना है।
जल्द शुरू होगी अधिग्रहण की प्रक्रिया
पाटलि बस स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। ज़मीन नापी का काम भी पूरा कर लिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की मंजूरी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
यात्रियों के लिए साबित होगा बड़ा जंक्शन
कन्हौली बस स्टैंड बन जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यहां से चारों दिशाओं की कनेक्टिविटी मिलने से यात्रियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा इस बस स्टैंड के निर्माण का एक बड़ा फायदा यह भी है कि पटना से काफी नजदीक होने के कारण राजधानी पर से यात्रियों का लोड घटेगा।
प्रस्तावित बस स्टैंड से बिहटा-सरमेरा सड़क जुड़े होने के कारण दक्षिण बिहार के जिलों की यात्रा आसान हो जाएगी, तथा प्रस्तावित शेरपुर-दिघवारा सड़क से जुड़ने पर इस स्टैंड से उत्तर बिहार के लिए भी बसे मिल सकेगी। पश्चिम में आरा, बक्सर व रोहतास जैसे जिले से राजधानी पटना की यात्रा और आसान हो जाएगी। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क से भी यह बस स्टैंड पटना से जुड़ सकेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024