कई बार जिंदगी में ऐसा वक्त आता है कि बैंक (Bank) अकाउंट में पैसे नहीं होते और इमरजेंसी आ जाती है। ऐसे वक्त अगर आपके बैंक अकाउंट (Zera Balance In Bank Account) में जीरो बैलेंस है, तो भी आप बैंक से पैसा ले सकते हैं। ज्यादातर लोगों को बैंक की सुविधा के बारे में नहीं पता होता है। ऐसे में अपने इस लेख में हम आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा (Bank Overdraft Facility) के बारे में बताएंगे, जिससे आप जरूरत के समय में अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
क्या है ओवरड्राफ्ट सुविधा
ओवरड्राफ्ट सुविधा ( How to Apply Bank Overdraft Facility) एक short-term कर्ज की सुविधा है, जिसके जरिए खाताधारक तब भी अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकता है, जब उसके खाते में जीरो बैलेंस हो। यह सुविधा सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक उपलब्ध कराते हैं। ज्यादातर बैंकों में यह सुविधा करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ही मिलती है। वहीं कुछ बैंकों में शेयर, सैलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, घर, संपत्ति जैसी चीजों पर भी ओवरड्राफ्ट मिलता है।
क्या होती है ओवरड्राफ्ट की लिमिट
आमतौर पर बैंक अपने ग्राहक को मैसेज या ईमेल के जरिए इसके बारे में सूचित करते हैं कि वह ओवरड्राफ्ट सुविधा कैसे ले सकते हैं। बैंक की ओर से इस ओवरड्राफ्ट की लिमिट पहले से तय होती है। सैलरी ओवरड्राफ्ट (Bank Overdraft Facility Lone) कि यह सुविधा उस समय काफी काम आती है, जब अचानक ही कोई खर्च सर पर आ जाता है।
खास बात यह है कि EMI या SIP या कोई चेक लगा हुआ हो तो इसके बाउंस होने के चांस भी रहते हैं, लेकिन ओवरड्राफ्ट की सुविधा के जरिए आप इस मुसीबत से बच सकते हैं।
कैसे ले सकते हैं ओवरड्राफ्ट सुविधा
इसके अलावा इमरजेंसी के समय में आपको कर्ज की जरूरत हो, तो भी आप बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आप दूसरे लोन के लिए अप्लाई करते हैं। इस मामले में सैलरी और करंट अकाउंट वालों को थोड़ी ज्यादा आसानी से ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट नियम के तहत आप को बैंक से जरूरत के समय पैसा मिल जाएगा, क्योंकि एक तरीके का कर्ज है जो बाद में आपको चुकाना होगा। बता दे ओवरड्राफ्ट की सुविधा में लिए गए कर्ज पर आपको ब्याज भी देना होता है।
कितनी राशि तक मिलता है ओवरड्राफ्ट
ओवरड्राफ्ट पर कितना ब्याज लगेगा, यह ली गई राशि पर निर्भर करता है। साथ ही इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप को बैंक में क्या गिरवी के रूप में रख रहे हैं। ओवरड्राफ्ट के लिए बैंक के सामने कुछ ना कुछ आप को गिरवी जरूर रखना होगा। जैसे फिक्स डिपॉजिट, बोनस, शेयर। आपके गिरवी रखे सामान के आधार पर ही कैश की लिमिट कम-ज्यादा हो सकती है। जैसे अगर बैंक में आपकी ₹200000 की एफडी है तो आपको तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का ओवरड्राफ्ट मिल सकता है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022