बिहार: तापमान में गिरावट से मौसम में आई ठिठुरन, 11 जिलों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट

बिहार में मौसम लगातार सर्द हो रही है, ऐसे मे ठंडी बह रही तेज हवाओं से और लगातार कम होते तापमान से कनकनी बढ़ी हुई है। बिहार के सभी जिलो में ठंड (Bihar Cold Update) का कहर देखा जा सकता है। पिछले 24 घंटो में पछुआ हवा से राज्य के मौसम में ठण्ड बढ़ गई और लगभग सभी जगह न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी पटना में पारा गिरकर 7.6 डिग्री हो गया है, और इसी के साथ ठण्ड बढ़ी हुई हैं ।

अगर गया की बात करें तो फिलहाल यह राज्य का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है। यहाँ तापमान में गिरावट और ठण्ड मे जबरदस्त इजाफा हुआ है। यहाँ का तापमान गिरकर (Gaya Temperature) 5.2 डिग्री सेल्सियस हो चुका है। मौसम विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक अगले 24 घंटो में प्रदेश के 11 जिलो में शीतलहर और कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति होने की सम्भावना है। बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य भर में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटो के लिए बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा, बक्सर, भभुआ, कैमूर में शीतलहर की सम्भावना को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है। इसके अलावा राज्य के पूर्णियां, किशनगंज, मधुबनी और दरभंगा जिलों के लिए कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है, और लोगों से ठंड से बचाव करने को कहा गया है।

अगले दो दिन बिहार में ठंड के क्या रहेँगे हालात

मौसम विभाग से जो सूचना प्राप्त हुई है, उसके अनुसार पिछले 24 घंटो में उतरी पछुआ हवाओ की गति में कुछ कमी दर्ज की गई है। इसका असर यह होगा कि अगले दो दिनों में पूरे बिहार मे हल्का कुहासा छाया रह सकता है और इसके साथ ही मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है। फिलहाल राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, तो वहीं अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। उत्तर बिहार के सभी जिलो में जोरदार ठंड पड़ने की सम्भावना है।

ठंड में कैसे बरतें सावधानी

बिहार तेजी से गिर रहे तापमान से ठण्ड काफी बढ़ी हुई है और बढ़ते ठण्ड से हिफाजत के लिए कुछ उपाय करने बेहद जरुरी हैं। जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर का अनुमान जताया है और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, वहां के लोगो को काफी सतर्कता बरतने की जरुरत है। डॉक्टरों की परामर्श के अनुसार, घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहने, कान और गले को मफलर से cover करें ताकि पूरा शरीर गर्म रहे। सुबह और शाम जब कोहरे के प्रकोप अधिक रहता है, यदि उस समय गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो हेड लाइट जरूर जलाएं ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके। कोहरे के बीच ओवरटेक करने से परहेजी करें और गाड़ी चलाने की speed कम रखें।

Manish Kumar