हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां एक रोडवेज बस के कंडक्टर (Haryana Roadways Bus Conductor Honesty) ने मिसाल पेश करते हुए यह साबित कर दिया है कि आज भी इमानदारी जिंदा है। बस कंडक्टर की इमानदारी ने एक बच्चे की शिक्षा का सफर अधूरा रह जाने से बचा लिया। इस ईमानदार कंडक्टर (ऴहे णदल्हमूदी) का नाम है नरेंद्र… जिसने 3,42,000 रूपये से भरा बैग मिलने के बाद उसे उसके मालिक को लौटा दिया। क्या है पूरा मामला? आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways Bus) बस का है, जिसमें नगूरां गांव का है, जहां से राजेश बस में बैग लेकर चढ़ा। चंडीगढ़ बस स्टैंड से पहले राजेश नीचे उतर गया, लेकिन जल्दबाजी में वह अपना बैग बस में ही भूल गया। बस अड्डे पर पहुंची, जिसके बाद एक-एक कर बस से सभी यात्री उतर गए। इसके बाद चालक विजय ने की नजर कोने में पड़े बैग पर पड़ी और उसने उसे उठा लिया। उसने बैग परिचालक नरेंद्र (Haryana Roadways Bus Conductor Narendra) को दिया, जिसके बाद उसने बैग खोलकर देखा बैग में करीबन 3,42,000 रूपये के साथ कुछ और सामान भी था। इस पर उन्होंने बैग को संभाल कर रख लिया। बैग की तलाश में नगूरां निवासी राजेश बस अड्डे पर पहुंचे तो उन्होंने पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद वापिस किया बैग
पूछताछ के बाद बस कंडक्टर नरेंद्र ने उनका बैग उन्हें लौटा दिया। इस दौरान उन्होंने बैग उन्हें वापस करने के बाद तसल्ली के लिए बैग में रखे पैसे भी गिनवाएं। बैग और पूरे पैसे मिलने के बाद राजेश ने राहत की सांस ली और बस कंडक्टर का आभार भी व्यक्त किया।
बेटे की फीस भरने जा रहा था पिता
नरेंद्र ने बताया कि राजेश का बेटा चंडीगढ़ (Chandigarh) किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ता है। उसकी फीस जमा करने के लिए राजेश बैग में ₹3,42,000 लेकर जा रहे थे। चंडीगढ़ में एक चौक पर उतरते समय उन्होंने अपने बैग की जगह दूसरा बैग उठा लिया। वह किसी छात्र का था जो परीक्षा देने के लिए जा रहा था। फिलहाल जिस छात्र का बैग था उसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022