मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुंगेर मे मार्डन अस्पताल के निर्माण की नींव रखी थी। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का मार्डन अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, इस महीने ही यह निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बता दे कि निर्माण कार्य की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी को दिया गया है। अस्पताल के कायाकल्प होने से जिलेवासियों को काफी सुविधा होगी और उन्हें इलाज के लिए बाहर का रुख नहीं करना होगा। नये अस्पताल में सभी विभाग और संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएंगे।
नए अस्पताल में एमआरआइ से लेकर हर तरह की जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल की डिजाइन पर मुहर लग चुका है। फिलहाल मुंगेर सादर हॉस्पिटल के ज्यादातर रेफर मरीज को भागलपुर जेएलएनएमसीएच और पटना ले जाया जाता है , लेकिन मुंगेर मे आधुनिक हॉस्पिटल बन जाने से इन दोनों जगहों पर मरीजों का दवाब कम होगा। सदर अस्पताल परिसर में पहले से बने हुए पुराने जर्जर भवन को तोड़ दिया जाएगा और नए हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा, इस परियोजना को पूरा करने के लिए एक से डेढ़ वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। वीडियो कांफ्रेसिंग से किये गए शिलन्यास कार्यक्रम में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, सिविल सर्जन, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।
गरीब और मध्यमवर्गीय को होगी सहूलियत
100 बेड का अस्पताल बनने से निर्धन और मध्यम वर्गीय लोग को इसका लाभ मिलेगा। अस्पताल में बैठने के लिए यथोचित इन्तजाम् किए जाएंगे औरकुर्सियां लगाई जाएंगी। भवन में इमरजेंसी कक्ष भी बनाया जाएगा। सभी वार्ड में 20 से 25 बेड लगाए जाएंगे। इसके अलावा एमआरआइ, एक्सरे, पैथोलैब की सुविधा भी होगी।
सभी विभाग के होंगे चिकित्सक
जिस नये अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया गया है उसमें हृदय, आंख, कान, गला, दांत, हड्डी के चिकित्सक होंगे तथा सर्जन चिकित्सक कार्य करेंगे। अत्याधुनिक ओपीडी बनाया जाएगा। नवजात व बच्चों की सुविधा को भी ध्यान में रखा जाएगा। लोगों को दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। प्रसव पूर्व प्रसूता का भी इलाज भी हो सकेगा। एक ही भवन में एनआरसी, ब्लड बैंक, फिजियोथिरेपी, आपरेशन थियेटर, बर्न वार्ड, आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जाएंगे।
नए अस्पताल की नई सुविधाएं
-हृदय, आंख, कान, गला, दांत, हड्डी के विशेषज्ञ व सर्जन चिकित्सक होंगे
-एमआरआइ सहित सभी तरह की जांच की सुविधा होगी।
-इमरजेंसी और ओपीडी की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
-एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह सुविधा विकसित किए जाएंगे
-हर वार्ड में आधुनिक बेड लगाए जाएंगे तथा सामुदायिक किचन व कैंटिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024