पटना मे बढ़ रहे सीएनजी की खपत को देखते हुए आठ नए सीएनजी पंप खोलेने का ऐलान, जाने कहाँ-कहाँ खुलेगा

बिहार की राजधानी पटना में सीएनजी चालित वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे मे निश्चित रूप से इसकी खपत भी बढ़ी है और मांग भी बढ़ी है। वर्तमान में पूरे शहर में रोजाना 48 हजार किलो सीएनजी की खपत हो रही है, जबकि जिले में सीएनजी पंप की संख्या अभी मात्र 12 है। वैसे अच्छी खबर यह है कि इस माह यानि दिसंबर के अंत तक बख्तियारपुर के एसआर फ्यूल और बेली रोड के ऋत्विक पेट्रोल पंप से सीएनजी की आपूर्ति की जा सकेगी।

अनुमान है कि मार्च 2022 तक छह और सीएनजी पंप शुरू होंगे, जिससे कुल सीएनजी पम्पो की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। इसके अलावा आपको बता दें कि मार्च के बाद आठ नई सीएनजी स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। गौरतलब है कि साल 2019 के फरवरी माह में पटना जिले में सीएनजी पंप स्थापित किए जाने की शुरुआत की जाएगी। अभी पूरे शहर में 17 हजार आटो और 70 सिटी बसें सीएनजी से परिचालित की जा रही हैं। ऐसे मे अब 12 सीएनजी स्टेशन समुचित मात्रा मे आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।

सीएनजी की कीमत पर बात करें तो अभी 67.90 रुपये प्रति किलो की दर से पंप स्टेशनों पर इसकी बिक्री की जा रही है। पंप पर सीएनजी लेने के लिए आटो की लंबी कतार को देखा जा सकता है। इधर राज्य सरकार की तरफ से भी पटना शहरी क्षेत्र में डीजल आटो चलाने पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया गया है। शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में कमी लाने के मकसद से सरकार ने यह फैसला लिया है, जिसका असर भी दिखने लगा है और 17 हजार आटो सीएनजी से परिचालित किए जा रहे हैं।

अभी इन 12 स्थानों पर मिल रही है सीएनजी :

  1. आटो केयर (रुकनपुरा, बेली रोड)
  2. – सिटी फ्यूल (टोल प्लाजा)
  3. – सोनाली (ट्रांसपोर्ट नगर)
  4. – राकेश नवनीत (सगुना मोड़)
  5. – गेल गैस नौबतपुर
  6. – रघुनाथ (बेली रोड)
  7. – बहादुरपुर
  8. – दीदारगंज
  9. – विवेक पेट्रोलियम, बिहटा
  10. – संजीव, नासरगंज दीघा
  11. – बीपीसीएल, मसौढ़ी
  12. – सविता पेट्रोलियम, बख्तियारपुर
  13. : दिसंबर में यहां खुलेंगे पंप :
  14. – एसआर फ्यूल, बख्तियारपुर
  15. – ऋत्विक, बेली रोड : : जनवरी से मार्च 2022 तक यहां भी मिलेगी सीएनजी :
  16. – मुक्तेश्वर पेट्रोलियम बाढ़
  17. – हरिहर पेट्रोलियम, घोसवरी
  18. – खुसरूपुर
  19. – भागीरथी, पंडारक
  20. – एसआर पेट्रोल, फुलवारीशरीफ
  21. – अनीसाबाद : मार्च के बाद यहां भी खुलेंगे :
  22. – पाम ट्री, फ्रेजर रोड
  23. – भूतनाथ रोड
  24. – परसा
  25. – एसआर सर्विस, कंकड़बाग
  26. – दीपक, दानापुर
  27. – विक्रम
  28. – एनआरएल जीरो माइल
  29. – श्रीभगवान, मनेर
Manish Kumar