केंद्र सरकार ने बिहार को दो बड़े सौगात देने की घोषणा की है। अब बिहार में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके पटना के पास एनएच 139 (NH 139) से शुरू होगा और अरेराज होते हुए बेतिया जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में शामिल कर इसे नए राष्ट्रीय राजमार्ग 140w के रूप में भी घोषित कर दिया गया है। केंद्र सरकार और परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी द्वारा ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की गई है।
केंद्र सरकार के गंगा में जेपी सेतु के समानांतर जो जिस पुल के निर्माण की घोषणा की है, वह फोरलेन होगा और पटना से अरेराज को जोड़ने वाली सड़क पर बनाई जाएगी। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि पटना साहिबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। मालूम हो कि काफी समय से फोरलेन पुल का प्रस्ताव से लंबित था। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सहमति प्राप्त होने से बिहार वासियो को प्रत्यक्ष लाभ होगा।
गौरतलब है कि बिहार में जेपी सेतु के समानांतर बनाया जाने वाला यह पुल गंगा पर 14वां ब्रिज होगा। इसके अलावा बिहार में बक्सर, आरा-छपरा जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु, गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु पुल है। इसके अलावा अन्य कई पुल निर्माणाधीन हैं। जेपी सेतु के समानांतर निर्मित किए जाने वाले इस पुल से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार का सीधा संपर्क हो जाएगा और आवागमन में लोगों को काफी आसानी होगी। पटना से अरेराज के बीच बनने 125 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण भी किया जाना है, जिसमें 5300 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया है। इसके निर्माण की अवधि 3 साल निश्चित की गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024