राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सरकार ने सोलर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इस पर काम किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि पहले चरण में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ब्रेडा द्वारा सोलर पैनल लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से आदेश जारी करके काम पूरा करने को कहा गया है।
ब्रेडा और शिक्षा विभाग के बीच इस कार्य के लिए एकरारनामा
ब्रेडा द्वारा प्लांट की स्थापना की जाएगी तथा नेट मीटरिंग भी होगी, इसके लिए कई बिंदुओं पर विद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग को सावधानी बरतनी होगी और इस सम्बन्ध मे प्रयास की अपेक्षा होगी। इसके लिए लेकर विद्यालयों की तरफ से स्वीकृत भार का आवेदन दिया जाएगा। स्वीकृत सिंगल फेज को थ्री फेज कनेक्शन कराना होगा, इतना ही नहीं बल्कि तार की भी उपलब्धता बनाए रखनी होगी, ताकि काम में रुकावट ना आए। ब्रेडा और शिक्षा विभाग के बीच इस कार्य के लिए एकरारनामा किया जाएगा। ब्रेडा ने इन कार्यों को सफलतापुर्वक करने के लिए प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से सहयोग की अपील की है।
हेडमास्टरों को अधिकृत
अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश जारी करके कहा गया है कि स्थल निरीक्षण के दौरान ब्रेडा के अधिकारियों को उनके कार्य मे सहयोग प्रदान करें तथा उनसे समन्वय स्थापित करें। सभी डीईओ को ब्रेडा के साथ एकरारनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने-अपने जिले के स्कूलों के हेडमास्टरों को अधिकृत करने का काम दिया गया है। जिलास्तर शिक्षा विभाग के द्वारा इस कार्य को सुगमता से करने के लिए एक नोडल अफसर नामित किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न जिलों से नोडल अफसर का फोन नंबर मांगा है। प्रदेश भर मे सभी पंचायतों में एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित हैं। करीब 3365 पंचायतों में मध्य विद्यालयों को प्लस टू में विद्यालय के रूप में उत्क्रमित किया गया है। अब सरकार की योजना इन सभी स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगाने की है ।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024