शादी के मौसम में महानगरों से लेकर विदेशों तक बढ़ी मुजफ्फरपुर की लहठी की मांग, जानिए- रेंज और वेराइटी

शादी का लग्न शुरू होते ही मुजफ्फरपुर मे लहठियों का बाजार सज गया है। बता दें कि यहाँ के लहठियों की मांग बिहार से सटे देश नेपाल समेत देश के प्रमुख महानगरों में की जाती है। इस्लामपुर शहर का प्रमुख लहठी बाजार है, जहां से हर रोज़ देश के दूसरे प्रदेशों में लहठी भेजी जा रही है। शादी के लगन मे हुई मांग को देखते हुए नेपाल सहित देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में कारोबारी यहां पहुंच रहे हैं। इस्सलामपुर लहठी बाजार के थोक विक्रेता मो. फिरोज ने बताया कि दशहरा के बाद अब लहठी कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।

दूसरे राज्यों से आ रहे व्यापारी

मुजफ्फरपुर से लहठी की खरीदारी करने दिल्ली, पंजाब, आसाम, बंगाल व झारखंड से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच रहे हैं। थोक विक्रेता मो़ आफताब आलम बताते हैं कि मुजफ्फरपुर में जिले भर मे लहठी का बाज़ार है। जिले में 10 हजार से अधिक लहठी कारीगर हैं, जो बेहद खुबसुरत कारीगरी करते हैं। व्यापारी बताते हैं कि कोरोना संकट के चलते दो सालो से व्यापार नुकसान मे चल रहा था, लेकिन अब तेजी आई है। लहठी के खुदरा विक्रेता मेराज अली बताते हैं कि इस बार बाजार में लहठी की कई सारी नयी वेरायटी आई है। इसमें दुल्हन लहठी, राज बड़ा सेट, स्पेशल दुल्हन लहठी, कुंदन कड़ी दुल्हन सेट आदि की काफी माँग है।

लहठी के सौ से अधिक रेंज

लहठी के बाजार मे इस बार लहठी के सौ से अधिक रेंज उपलब्ध हैं। लोग यहाँ साड़ी, सूट लेकर आते हैं और कपड़ों की मैचिंग से लहठी की डिमांड करते हैं। यहां की चुंदरी व दुल्हन लहठी को दूसरे प्रदेशों में काफी पसंद किया जा रहा है, और इसकी सर्वाधिक मांग है। न्यूनतम सौ रुपये से लेकर ऑर्डर करने पर 15 से 20 हजार तक के रेंज की लहठियां उपलब्ध हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Manish Kumar