जयपुर के गोल्डन बॉय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर जिन्होंने टोक्यो पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीता, दिल्ली में आयोजित हुए खेल रत्न समारोह में शामिल नहीं हो पाए। बता दें कि इस बार टोक्यो पैरा ओलंपिक में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिये चयनित किया गया था। लेकिन, एक विशेष कारण की वजह से कृष्णा नागर यह अवार्ड ग्रहण नहीं कर पाए। आईये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि कृष्णा नागर यह अवार्ड नहीं ले पाए।
मां का होगया निधन
दरअसल, कृष्णा नागर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके थे लेकिन इसी बीच उनकी मां के निधन की सूचना उन्हें मिली और वह अवार्ड लिए बिना ही वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा नागर की मां 5 पहले ही घर की छत से गिर गईं थी, जिससे उन्हें काफी चोट लग गयी थी और उनका इलाज जयपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन, शनिवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।
राजस्थान के दो पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों का हुआ चयन
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी की तरफ से इस बार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारों के लिए देशभर के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसमे राजस्थान के दो पैरा ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा नागर और शूटर अवनी लेखरा शामिल थे।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021