पटना ने बस 703 रुपए में खरीद सकते हैं स्‍मार्ट LPG सिलेंडर, गैस एजेंसियों में शुरू हो गई है बुकिंग

स्‍मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर को पटना के उपभोक्ता काफी पसंद कर रहे हैं। यह परंपरागत सिलेंडर की तुलना में हल्‍का, सुरक्षित और आकर्षक है। इस खास किस्‍म के सिलेंडर की आपूर्ति धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। मालूम हो कि आइओसी ने सितंबर माह में ही इसे लांच किया था। उस समय यह केवल पांच एजेंसियों में ही उपलब्ध था। लेकिन अब यह 20 रसोई गैस एजेंसियों तक पहुंच गया है।

पारदर्शी सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या भी 100 के पार हो चुकी है। इस सिलेंडर का एक फायदा यह है कि गैस कितनी बची है, यह सिलेंडर के बाहर से ही पता चल जाता है। इससे गैस खत्‍म होने से पूर्व ही समझ आ जाता है। हल्‍का होने की वजह से इसका रखरखाव भी काफी आसान है। घर में इसे रखने से स्‍पेशल फीलिंग भी आती है।

110 उपभोक्ता इसका कनेक्शन ले चुके

कंपोजिट सिलेंडर का कुछ हिस्सा पारदर्शी रखा गया है, जिससे सिलेंडर में गैस कितनी है, यह पता चल जाता है और उपभोक्ता गैस खत्म होने से पहले ही दूसरा सिलेंडर ले सकते हैं। आइओसी के बिहार राज्य कार्यालय के डीजीएम, एलपीजी-सेल्स सर्वेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना में अब 20 रसोई गैस एजेंसियों के पास कंपोजिट सिलेंडर की आपूर्ति कराई जा चुकी हैं। अब तक कुल 110 उपभोक्ता इसका कनेक्शन ले चुके है। इस वर्ष के आखिरी महीने तक पटना की सभी गैस एजेंसियों तक कंपोजिट सिलेंडर की उपलब्धता होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय में भी इस सिलेंडर को क्रमबद्ध ढंग से लांच किए जाने का भी प्लान है।

गौरतलब है कि अभी बिहार में यह सिर्फ पटना में ही उपलब्ध है। बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव रामनरेश सिन्हा ने बताया कि पटना में 67 रसोई गैस एजेंसियां हैं और यहाँ उपभोक्ताअेां की संख्या पांच लाख के करीब है। कंपोजिट सिलेंडर दस एवं पांच किलो रसोई गैस के साथ उपलब्ध है। दस किलो के कंपोजिट सिलेंडर का मूल्य 703 रुपये जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर का मूल्य 368 रुपये निर्धारित किया गया है।

Manish Kumar