यूजीसी के द्वारा तीन अन्य विश्वविद्यालयों को भी डिस्टेंस मोड से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन फुलफ्लेज्ड डिग्री कोर्स कराए जाने की मंजूरी प्रदान की गई है। यूजीसी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी कर दी है। इसमें आंध्र प्रदेश की डीम्ड यूनिवर्सिटी विग्नांस फाउंडेशन फॉर साइंस को चार कोर्स, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, पंजाब की प्राइवेट यूनिवर्सिटी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 12 कोर्स तथा तमिलनाडु की डीम्ड यूनिवर्सिटी कलशलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड हाइयर एजुकेशन को पांच कोर्स चलाने की मंजूरी दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सात विश्वविद्यालयों को अनुमति प्रदान की गई थी। बता दे कि अब तक बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी को यह मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। बिहार में एकमात्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय को सिर्फ ऑफलाइन डिस्टेंस कोर्स चलाने की अनुमति है। पटना विश्वविद्यालय को डिस्टेंस मोड में ऑफलाइन कोर्स चलाने के लिए अब तक अनुमति प्रदान नहीं की गई है, क्यूँकि विवि का नैक में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त नहीं हो सका है। जबकि जितने भी विश्वविद्यालय को ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स चलाने की मान्यता मिल रही है, उन्हें ग्रेड प्राप्त होना जरुरी है।
बिना ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किये हुए डिस्टेंस कोर्स की मान्यता पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। एनओयू को भी 2023 तक के लिए ही मान्यता प्रदान की गई है। इस बीच उसे नैक में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य होगा। चूंकि नालन्दा यूनिवर्सिटी पूर्ण रूप से डिस्टेंस मोड की ही विश्वविद्यालय है, इसलिए भी उसे छूट प्रदान की गई है लेकिन आगे उसे नैक करना जरूरी होगा। बता दे कि इग्नू भी ‘ए’ ग्रेड प्राप्त है.
यूनिवर्सिटी कोर्स
- विग्नान्स फाउंडेशन फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, आंध्रप्रेदश : बीबीए, एमबीए
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब : बीए (अर्थशास्त्र, कंप्यूटर, मैनेजमेंट, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी), बीसीए, बीकॉम, एमसीए, एमएससी (मैथ्स), एमए(इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी), एमकॉम, एमबीए
- कलशलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड हाइयर एजुकेशन : बीबीए, बीकॉम, बीएससी (डाटा साइंस), एमसीए, एमए (अंग्रेजी)
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024