राजधानी पटना मे कई सारे बहुमंजिला इमारत हैं, और लगातार बहुमंजिला इमारत और बड़े भवनों का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही अगलगी की चुनैतियां भी बढ़ गई है। ऐसी ही आपदाओं से शहर के बचाव हेतु अग्निशमन विभाग को उन्नत तकनीक से लैस किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग को नई-नई तकनीक मुहैया कराए जा रहे हैं, ताकि आग बुझाने में सहायता मिले और अग्निशमन कर्मियों की जान और स्वास्थ्य की भी रक्षा की जा सके । विभाग द्वारा आग से बचाव वाले सूट, धुआं रोकने वाले मास्क, धुएं में दिखने वाला कैमरा और ऊंच गुणवत्ता वाली एलइडी लाइट इत्यादि की खरीददारी की गई है। भविष्य में फ्लोटिंग पंप और रिफिलिंग मशीन से भी विभाग को लैस किया जाएगा।
पटना में जहां एक जहां बहुमंजिली इमारतों वाले इलाके हैं, तो दुसरी तरफ पटना सिटी जैसे घनी आबादी और संकरी गलियों वाले क्षेत्र भी हैं। अब से पहले उन इलाको मे सामान्य खाकी वर्दी में अग्निशमन कर्मी दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का काम करते थे, उनके पास आग से बचाव करनेवाले कुछ ज्यादा उपकरण नहीं थे। ऐसे मे आग को बुझाने में कर्मियों को काफी दिक्कत होती थी।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग को नई तकनीक और उपकरणों से लैस किया जाएगा। विभाग द्वारा हाल ही में बहुमंजिली इमारतों में लगी आग बुझाने के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से 32 मीटर की ऊंचाई वाला हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीददारी की गई है। अग्निशमन कर्मियों के आधुनिक पहनावे सहित आग बुझाने के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण इत्यादि भी खरीदे गए हैं।
क्या है पहनावे और उपकरणों की खासियत
पटना अग्निशमन विभाग को फिलहाल आग से बचाव वाले 41 विशेष सूट प्रदान किए गए हैं, जिसे पहनने के बाद भी अग्निशमन कर्मी आग के समीप पहुंच कर आग को बुझा सकते हैं। अचानक आग भड़कने से भी उन्हें की नुकसान नहीं पंहुचेगा। विशेष मास्क वाले हेलमेट कर्मियों के शरीर में जहरीला धुआं जाने से रोकेगा। विभाग के पास फिलहाल 10 ऊंच्च क्षमता वाली एलइडी टार्च भी है, जिससे धुएं से भरे कमरे में भी चीजों को देखा जाना संभव होगा। दो विक्टिम लोकेशन कैमरे से आग वाले स्थान की स्पष्ट तस्वीर लेना संभव होगा, जिसके आधार पर तस्वीर का आकलन कर अग्निशमन अधिकारी आगे की कार्रवाई की रणनीति बना सकेंगे।
संकरे इलाके में आग रोकने के लिए खरीदी जाएगी बाइक
राज्य अग्निशमन पदाधिकारी डीआइजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि नई तकनी अग्निशमन विभाग की क्षमता को बढ़ाएगा। विभाग द्वारा कई छोटी दमकल (पायर मिस्ट) गाड़ियों सहित संकरे इलाके में आग रोकने के लिए बाइक की खरीदारी की भी योजना बनाई जा रही है। बाइक में आग बुझाने के सिलेंडर लगे होंगे। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन के जवान संकरी गलियों में जाकर बचाव कार्य कर सकेंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024