दिवाली समाप्त हो चुकी है और अब छठ महापर्व नजदीक है । बिहार वासियों के लिए छठ विशेष महत्व रखता है । लोक आस्था के इस पर्व के लिए लोग दूरदराज से अपने घर को वापस आते हैं । अब दिवाली खत्म होने के बाद छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी है । इसे लेकर बाजार भी तैयार हो चुका है । बाजार में छठ महापर्व को लेकर खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ भी लग रही है । पटना के बाजारों में भी अब इसे लेकर रौनक दिखने लगी है । हर साल की भांति इस साल भी मिट्टी के चूल्हे और जलावन की लकड़ी बेचने वालों की उम्मीद बाजार से बंधी है । इस बार दुकानदारों को उम्मीद है कि लकड़ियों और मिट्टी के चूल्हे की अच्छी खरीदारी होगी ।
पटना के बाजारों में मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ियां बिकनी शुरू

पटना के बाजारों में मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ियां बिकनी शुरू हो चुकी है । राजद एवं जदयू कार्यालय के ठीक सामने सड़क किनारे मिट्टी के चूल्हे लेकर कुम्हार बैठ चुके हैं । यहां अलग-अलग साइज के चूल्हे तैयार किए जा रहे हैं और इनका रेट भी अलग-अलग है । किसी का रेट ₹120 है तो किसी का 150 । यहां साइज के हिसाब से चूल्हे बेचे जा रहे हैं । चूल्हे की कीमतों को देखकर लोग थोड़े हैरान जरूर है लेकिन कुम्हारों ने इसके पीछे की वजह बताई कि इस बार उन्हें भी ज्यादा बचत नहीं हो रही है । उन्हें छठ के लिए स्पेशल मिट्टी को खरीदना पड़ता है और फिर उसे मजबूती देने के लिए उसमे अलग से पुआल वगैरा भी मिलाना पड़ता है इसलिए जब लोग पहले और अब की तुलना करते हैं तो उन्हें दाम का अंतर दिखाई देता है ।
150 रुपए में 5 किलो आम की लकड़ियां

दूसरी तरफ जलावन की लकड़ियों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है और पटना में ₹150 में 5 किलो आम की लकड़ियां बिक रही हैं । दिवाली अभी खत्म हुई है इस वजह से बाजार अभी पूरा गर्म नहीं हुआ है । लेकिन जैसे-जैसे छठ नजदीक आता जाएगा बाजार में लोगों की भीड़ जुटने लगेगी । बता दें कि राज्य में छठ महापर्व आगामी 8 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगा