बिहार मे डीजल 11.93 रुपये और पेट्रोल 6.35 रुपये हुई सस्ती, जाने अभी पेट्रोल और डीजल के दाम

मैराथन मंथन के बाद आखिर केंद्र सरकार ने अवाम की आवाज सुन ली है। बुधवार की देर रात एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की गयी। इसके तुरंत बाद बिहार सरकार ने राज्य भर में पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट की दर में कमी कर दी । केंद्र और बिहार सरकार की इस घोषणा से आम नगरिको को महँगाई से थोड़ी राहत मिली है, क्यूँकि पिछले कुछ महीनों से आसमान छू रहे डीजल और पेट्रोल की कीमत मे कमी की गई है। डीजल 11.93 रुपये और पेट्रोल की कीमत 6.35 रुपये कम हो गई है। इसके साथ ही चार नवंबर से डीजल की कीमत 93.14 रुपये और पेट्रोल की कीमत 107.44 रुपये पर आ गयी है। इसे बिहार सरकार द्वारा जनता को दिया गया दिवाळी का तोहफा माना जा रहा है।

डीजल की कीमत आई सौ के नीचे

बीते महीनों से डीजल की कीमत 100 के ऊपर चल रहा था, कुछ दिनों पूर्व इसकी कीमत 105.07 रुपये लीटर पर थी जो 11.93 रुपये की कटौती के बाद 93.14 रुपये पर आ गई है। इसी तरह से पेट्रोल की कीमत भी जो पहले 113.79 रुपये पर थी, 6.35 रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद 107.44 रुपये पर आ गई है। डीजल में 11.93 रुपये की हुई कुल कटौती में बिहार सरकार द्वारा वैट के रूप में 1.90 रुपये की राहत प्रदान की गई है। शेष 10.03 रुपये प्रति लीटर की कटौती केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी के रूप में की गई कमी के रूप में दी गई है।

इसी तरह से पेट्रोल में हुई कुल 6.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती में बिहार सरकार के द्वारा वैट के रूप में 1.30 रुपये प्रति लीटर की राहत दी गई है। शेष शेष 5.05 रुपये की कटौती केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी के रूप में की गई कटौती है।

पेट्रोल पंप मालिकों को होगा भारी नुकसान

बता दें कि इस कटौती से जहां आम नागरिको को थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं पेट्रोल पंप मालिकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ेगा। पटना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के मुताबिक, पेट्रोल पंप मालिकों को कम से कम 18 से 20 लाख रुपये का नुकसान होगा, क्योंकि उन्होने जिस दर पर पेट्रोल-डीजल तेल कंपनियों से खरीदा हैं, उससे कम कीमत पर बेचना पड़ेगा।

Manish Kumar