बीते कुछ वर्षो से राजधानी पटना में दिवाली से लेकर छठ तक प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। लेकिन अब पटना में प्रदूषण के स्तर पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। मालूम हो कि शहर में 4 नये जगहों पर आधुनिक प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है, जिसके आधार पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिदिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का अध्ययन किया जाएगा। अध्ययन के बाद जो नतीजे आएँगे, उसके आधार पर एयर क्वालिटी में सुधार के लिए उचित कदम उठाया जायेगा। पटना में जों 4 जगहों पर मशीन लगाए गए हैं, उनमें शामिल हैं परिवहन भवन, बेल्ट्रॉन भवन, बोरिंग रोड चौराहा के पास कृष्णा एजेंसी के बिल्डिंग के ऊपर के साथ-साथ कंकड़बाग भूगर्भ विज्ञान विभाग के कार्यालय।
नया मशीन है अपग्रेडेड
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने बताया कि पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने के लिए प्रदूषण मापक यन्त्र पहले से कई जगह लगे हुए हैं लेकिन उनमें कई चीजों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती थी। नया मशीन अपग्रेडेड है, इसलिए इसमें ज्यादा जानकारियां मिल सकेगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा कि दीपावली के समय में जिस तरह पटाखे छोड़े जाते हैं, और आजकल पटाखे रंगीन बनाने के लिए कई तरह के रसायन मिलाए जाते हैं, जो हवा को काफी प्रदूषित करते हैं।
हवा में ऐसे खतरनाक तत्व की मात्रा को जांचने के लिए नया प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है, इसकी सहायता से हवा में टिन, लेड, बेरियम, एल्यूमिनियम, निकेल आदि की मात्रा की जांच की जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने बताया कि ये तत्व हवा में घुल जाते हैं, इसकी मात्रा बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और सांस संबंधित बीमारी होने का खतरा रहता हैं। कोविड काल में लोगों में सांस लेने की कई तरह की दिक्कतें सामने आई थी, इसीलिए इस बार इन सब तत्वों की मात्रा हवा में मापने के लिए काम किया जा रहा है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024